योजना आयोग को खत्म करने पर अब यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार को घेरा
भाजपा केके वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के पिता यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग को खत्म करने से राज्यों को फंड देने में दिक्कत होगी।

पुणे। भाजपा केके वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के पिता यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग को खत्म करने से राज्यों को फंड देने में दिक्कत होगी।
पुणे इंटरनेशनल सेंटर के एक कार्यक्रम में सिन्हा ने कहा कि योजना आयोग खत्म करने से योजना और गैर-योजना खर्च का वितरण प्रभावित होगा। योजना आयोग भले ही खत्म हो गया हो, फंड वितरण से राज्य जुड़े हैं। चुनावी वादे बहुत सोच समझकर नहीं किए गए थे।
मैं अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनावी कैंपेन कर रहा था तभी मेरी कार कच्ची सड़क में फंस गई। मेरी सलाह के बाद प्रधानमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में सड़क बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जमीन पर उतारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।