Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूकबधिर युवती संग रेप, सेना के कर्नल को मिली पुलिस हिरासत

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 04 May 2015 02:04 AM (IST)

    सेना के एक कर्नल के के खिलाफ एक मानसिक तौर पर अक्षम लड़की के साथ रेप करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने पर उसे तीन ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुणे, नासिक। सेना के एक कर्नल के के खिलाफ एक मानसिक तौर पर अक्षम लड़की के साथ रेप करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने पर उसे तीन की पुलिस हिरासत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवलाली कैंप पुलिस के मुताबिक, कर्नल विनोद साहनी के खिलाफ एक 23 साल की मूकबधिर युवती से रेप करने का आरोप है। कर्नल ने 30 अप्रैल को पीडित का बलात्कार किया था। पीडि़त अपनी मां के साथ कर्नल के घर के पास ही रहती है।

    युवती के घरवालों की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, अधिकारी बहला फुसलाकर कर पीडि़त को अपने घर ले गया और बाद में उसका रेप किया। पीडि़त के घरवालों ने शुक्रवार को मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए आरोपी और पीडि़त को नासिक के सरकारी अस्पताल भेजा गया था। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर नासिक रोड़ कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे तीन दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।