Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसफार्मर में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत, कार जलकर हुई खाक

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2016 05:49 AM (IST)

    पिंपरी के चिंचवाड़ स्टेशन के बाहर शनिवार शाम एक ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट हो गया। ट्रांसफार्मर की आग में पास खड़ी एक कार धू-धू कर जलने लगी। आग इतनी ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुणे पिंपरी के चिंचवाड़ स्टेशन के बाहर शनिवार शाम एक ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट हो गया। ट्रांसफार्मर की आग में पास खड़ी एक कार धू-धू कर जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह धमाका चिंचवाड़ के इम्पायर स्टेट डीसीपी ऑफिस के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में हुआ है।
    - ट्रांसफार्मर फटने से इसका तेल आसपास फैल गया और उसमें आग लग गई। इस आग ने ट्रांसफार्मर के पास खड़ी एक कार, एक हाथ गाड़ी और को भी अपनी चपेट में ले लिया।
    - आग इतनी भीषण थी की इसकी चपेट में हाथ गाड़ी का चालाक भी आ गया। आग से 90 प्रतिशत से ज्यादा जले हाथगाड़ी चालाक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
    - इस पहले की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती कार पूरी तरह से जल कर स्वाहा हो गई।
    - आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तीन घंटे का समय लगे पूरी तरह से काबू पाने में।

    यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है। 4 महीने पहले इसी तरह की एक घटना में ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया था।