एनसीपी नेता की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में तनाव का माहौल
शहर के मुलशी इलाके में देर रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कद्दावर नेता और मुलशी तालुका के ग्राम पंचायत अध्यक्ष विजय मिरगे (32) की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
पुणे। शहर के मुलशी इलाके में देर रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कद्दावर नेता और मुलशी तालुका के ग्राम पंचायत अध्यक्ष विजय मिरगे (32) की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, विजय मिरगे रात में घर में सो रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुस कर चाकू और धारदार हथियार का इस्तेमाल कर उनकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ससून हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विजय मिरगे का इलाके में अच्छा रसूख था। वे इलाके के बड़े बिल्डर भी थे। सूत्रों की माने तो व्यापारिक कारणों के चलते हत्या संभव है। हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई भी कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। विजय के घर आज एनसीपी के बड़े नेता जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।