Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफटीआईआई छात्रों की भूख हड़ताल जारी, एक और छात्र की तबियत बिगड़ी

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2015 03:49 AM (IST)

    टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) पुणे के चेयरमैन पद से हटाने की मांग कर रहे एफटीआईआई के तीन छात्रों ने गुरुवार दोपहर से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। रविवार को एक और छात्र की हालत गंभीर हुई है।

    पुणे। टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) पुणे के चेयरमैन पद से हटाने की मांग कर रहे एफटीआईआई के तीन छात्रों ने गुरुवार दोपहर से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार को एक छात्र की हालत गंभीर होने के बाद रविवार को एक और छात्र की हालत गंभीर हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफटीआईआई के नए चेयरमैन गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर संस्थान के स्टूडेंट्स काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। गुरुवार को चौहान की नियुक्ति के विरोध में तीन स्टूडेंट भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। छात्र गजेंद्र चौहान की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। रविवार दोपहर आलोक अरोरा नामक छात्र की तबियत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को हिलाल सावद नामक छात्र का ब्लड प्रेशर लो होने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

    छात्रों की राय

    आंदोलन कर रहे छात्रों के प्रतिनिधि राकेश शुक्ल का कहना है कि छात्रों के आंदोलन का आज 95वां दिन है। हमारी मांग यह है कि चेयरमैन पद पर किसी का नाम तय करने से पहले पहले चयन प्रक्रिया में सुधार होना चाहिए वह पारदर्शी होनी चाहिए। सरकार हमारी मांग पर कोई विचार नहीं कर रही थी। इसलिए हमारे पास भूख-हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।