छात्र फेसबुक पेज पर सुसाइड नोट पोस्ट किया फिर गायब
शहर के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने फेसबुक पेज पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया और फिर गायब हो गया। छात्र के परिजनों की शिकायत के 24 घंटे बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
पुणे : शहर के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने फेसबुक पेज पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया और फिर गायब हो गया। छात्र के परिजनों की शिकायत के 24 घंटे बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
शहर के चिंचवड इलाके में रहने वाले लापता छात्र का नाम अभिजीत भगवान व्यवहारे (23) है। वह शहर के डॉ. डीवाई पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।
फेसबुक पर पोस्ट देखने के बाद दोस्तों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता न चल सका। अंतत: दोस्तों ने चिंचवड़ पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अब इस पोस्ट की जांच कर अभिजीत की तलाश में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।