Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूपेंद्र कैंथोला बने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के नए डायरेक्टर

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 04 May 2016 05:50 AM (IST)

    आईआईएस ऑफिसर भूपेंद्र कैंथोला ने मंगलवार को पुणे के फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के डायरेक्टर का पद संभाला। पिछले 9 महीने से FTII में पूर्णकालिक डायरेक्टर की जरुरत थी। भूपेन्द्र केंथौला 1989 बैच के भारतीय सूचना सेवा अधिकारी हैं।

    पुणे आईआईएस ऑफिसर भूपेंद्र कैंथोला ने मंगलवार को पुणे के फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के डायरेक्टर का पद संभाला। पिछले 9 महीने से FTII में पूर्णकालिक डायरेक्टर की जरुरत थी। डी. जे नारायण के पदमुक्त होने के बाद प्रशांत पाठराबे को प्रभारी डायरेक्टर बनाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - भूपेन्द्र केंथौला 1989 बैच के भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) अधिकारी हैं। वें इससे पहले दिल्ली दूरदर्शन में कार्यरत थे।
    - पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की टेलिकास्ट की जिम्मेदारी भूपेन्द्र केंथौला पर थी। वे काफी समय तक लोकसभा टीवी का भी काम संभाल चुके हैं।
    - पिछले साल गजेद्र चौहान को एफटीआईआई का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कई महीनों तक छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
    - इसी बात को ध्यान में रखते हुए पद के खाली होने के बावजूद पाठराबे को प्रभारी डायरेक्टर बनाया गया था।
    - भूपेन्द्र केंथौला की नियुक्ति के बाद छात्रों को फिर एक बार उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा।