Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका ओवैसी का पुतला

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2016 06:08 AM (IST)

    असदुद्दीन ओवैसी के बयान के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। पुणे के एसपी काॅलेज के पास छात्रों ने पहले ओवैसी के पुतले को जूतों की माला पहनाई और फिर इसे आगे के हवाले कर दिया।

    Hero Image

    पुणे असदुद्दीन ओवैसी के बयान के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। पुणे के एसपी काॅलेज के पास छात्रों ने पहले ओवैसी के पुतले को जूतों की माला पहनाई और फिर इसे आगे के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - एसपी शाखा के अध्यक्ष ओमकार मारणे ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि संसद में बैठे इन लोग के बेहद शर्मनाक हैं।

    - इस देश में रहने वाले हर किसी को भारत माता की जय, वंदे मातरम् का नारा लगाना ही होगा।

    - ओवैसी द्वारा दिया गया बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्होंने देश का नमक खाकर देश को भूलने का काम किया है।

    - प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने मार्च निकालकर ओवैसी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।