नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका ओवैसी का पुतला
असदुद्दीन ओवैसी के बयान के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। पुणे के एसपी काॅलेज के पास छात्रों ने पहले ओवैसी के पुतले को जूतों की माला पहनाई और फिर इसे आगे के हवाले कर दिया।

पुणे। असदुद्दीन ओवैसी के बयान के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। पुणे के एसपी काॅलेज के पास छात्रों ने पहले ओवैसी के पुतले को जूतों की माला पहनाई और फिर इसे आगे के हवाले कर दिया।
- एसपी शाखा के अध्यक्ष ओमकार मारणे ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि संसद में बैठे इन लोग के बेहद शर्मनाक हैं।
- इस देश में रहने वाले हर किसी को भारत माता की जय, वंदे मातरम् का नारा लगाना ही होगा।
- ओवैसी द्वारा दिया गया बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्होंने देश का नमक खाकर देश को भूलने का काम किया है।
- प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने मार्च निकालकर ओवैसी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।