Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर ने सूखापीड़ित गांव में किसानों संग किया श्रमदान

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 06:14 AM (IST)

    अभिनेता आमिर खान ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सूखे से जूझ रहे अमरावती के वाठोडा गांव में किसानों संग श्रमदान किया। यहां पर सूखे से निपटने के लिए तालाब ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुणे, अमरावती अभिनेता आमिर खान ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सूखे से जूझ रहे अमरावती के वाठोडा गांव में किसानों संग श्रमदान किया। यहां पर सूखे से निपटने के लिए तालाब बनाया जा रहा है। आमिर के साथ मराठी एक्टर सुनील बर्वे और एक्ट्रेस रिमा लागू और सई ताम्हणकर ने भी श्रमदान किया।
    - पानी फाउंडेशन की ओर से सत्यमेव जयते वाटर कप स्पर्धा का आयोजन सूखा पीडित अमरावती, बीड़ और सतारा जिले में चलाई जा रही है।
    -आमिर खान इस फाउंडेशन के को- फाउंडर हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले सतारा में इस बारे में मीटिंग भी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    गांव वालों को प्रोत्साहित करने आए थे आमिर


    -सूखे से जूझ रहे अमरावती के इस गांव के लोग श्रमदान कर तालाब का काम पूरा कर रहे हैं।
    -यह गांव भी वाटर कप प्रतियोगिता में शामिल हो गया है।
    -आमिर खान इस प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले गांवों के लोगों के लिए यहां आए हुए थे।
    -गुरुवार सुबह उन्होंने वाठोड़ा गांव जाकर वहां हाथ में कुदाल लेकर श्रमदान किया।
    -सई ताम्हणकर, रिमा लागू और सुनील बर्वे ने भी आमिर का साथ दिया।
    -इन कलाकारों को श्रमदान देख गांव वाले भी प्रोत्साहित हुए।

    क्या है वाटर कप प्रतियोगिता ?

    महाराष्ट्र के तीन जिलों में चलाई जा रही इस प्रतियोगिता में 116 गांव शामिल हुए हैं।
    -इस प्रतियोगिता के तहत गांव में सुखे से निपटने के लिए किए गए जल संवर्धन के कामों के आधार पर इनाम बांटे जाएगे।
    -इसके लिए प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले गांव को 50 लाख, 30, और 20 लाख का इनाम रखा गया है।
    -गांवों को सूखे से मुक्त करने के लिए पानी फाउंडेशन ने इस अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसे सूखा पीडित गांव वालों का भी खूब साथ मिल रहा है।