Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफटीआईआई आंदोलन का 101वां दिन, छात्र वार्ता के लिए तैयार

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 21 Sep 2015 06:43 AM (IST)

    टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का प्रमुख नियुक्त किए जाने के खिलाफ छात्र बिना किसी पूर्व शर्त के सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

    पुणे। टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का प्रमुख नियुक्त किए जाने के खिलाफ छात्रों के आंदोलन का रविवार को 101वां दिन हैं। भूख हड़ताल करनेवाले तीन छात्रों को अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनकी जगह और तीन छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। छात्रों का कहना है कि सरकार को इस मसले पर जल्द से जल्द निर्णय करना चाहिए। हम बिना किसी पूर्व शर्त के सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा एफटीटीआई छात्र संघ (एफएसए) को लिखे गए पत्र के जवाब में छात्र संघ ने कहा कि हम प्रत्याशित बैठक को लेकर सकारात्मक हैं और कोई भी पूर्व शर्त ना रखने की उनकी उम्मीदों का सम्मान करते हैं लेकिन साथ ही उम्मीद करते हैं कि मंत्रालय भी अपनी ओर से कोई पूर्व शर्त नहीं रखेगा।

    छात्रों के प्रतिनिधि राकेश शुक्ला ने कहा कि पिछले दस दिनों से हमारे सहपाठी छात्र भूख हड़ताल पर हैं। यह समय हम छात्रों के लिए काफी संघर्षमय। हमारा छात्रों को पूरा सहयोग है। सरकार छात्रों की मांग की अनदेखी कर रही है।