Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण बेदी ने भाजपा में जाने से पहले चर्चा नहीं की : अन्ना

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jan 2015 11:24 PM (IST)

    किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने ये फैसला करने से पहले उनसे विचार विमर्श नहीं किया। वह जन लोकपाल आंदोलन ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने ये फैसला करने से पहले उनसे विचार विमर्श नहीं किया। वह जन लोकपाल आंदोलन के दौरान अन्ना की सहयोगी रही हैं।

    अपने गृह क्षेत्र रालेगण सिद्धि में अन्ना ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के बारे में फैसला लेने से पहले उन्होंने मुझसे कोई विचार-विमर्श नहीं किया। उन्होंने यह जवाब पूर्व आइपीएस अधिकारी बेदी के भाजपा में जाने के बारे में पूछे जाने पर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेदी के उनके संपर्क में रहने के सवाल पर अन्ना ने बताया कि एक साल पहले पिछला आंदोलन समाप्त होने के बाद से वह रालेगण नहीं आईं और न ही उनके संपर्क में हैं।

    गौरतलब है कि गुरुवार को किरण बेदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया।