Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में एक जून से पॉलीथिन पर रोक

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 22 May 2015 12:53 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हर तरह की पॉलीथिन पर रोक लगाई जाएगी। इसकी शुरुआत एक जून से उज्जैन, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओंकारेश्वर सहित सभी धार्मिक शहरों से की जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा करते हुए दिए।

    भोपाल [ब्यूरो]। मध्य प्रदेश के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हर तरह की पॉलीथिन पर रोक लगाई जाएगी। इसकी शुरुआत एक जून से उज्जैन, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओंकारेश्वर सहित सभी धार्मिक शहरों से की जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा करते हुए दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि एक जनवरी, 2016 से पहले प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त बनाने की पूरी तैयारी कर ली जाए।

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वादा किया है कि इस अभियान को मिशन मोड के रूप में लिया जाएगा।

    नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में अधिकांश पॉलीथिन गुजरात से आती है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रदेश में रोक लग जाएगी तो पॉलीथिन लाना अवैध हो जाएगा।

    उन्होंने कहा कि एक जून के बाद पॉलीथिन बेचने और लाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी नियम बनाया जाए।