पीएम से मिले अलागिरी, बना सकते हैं नई पार्टी
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से टिकट न मिलने से नाराज द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के बड़े बेटे और सांसद एमके अलागिरी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। बताया जाता है कि वह नई पार्टी गठित करने की तैयारी में हैं। मदुरै के सांसद अलागिरी ने हालांकि पीएम से मुलाकात को शिष्ट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से टिकट न मिलने से नाराज द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के बड़े बेटे और सांसद एमके अलागिरी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। बताया जाता है कि वह नई पार्टी गठित करने की तैयारी में हैं।
मदुरै के सांसद अलागिरी ने हालांकि पीएम से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। मनमोहन ने द्रमुक के अलग होने पर अफसोस जताया। पत्रकारों से अलागिरी ने कहा, 'दो महीने इंतजार कीजिए। अपने समर्थकों से चर्चा के बाद मैं अपनी रणनीति का खुलासा करूंगा।' उन्होंने स्पष्ट नहीं किया लेकिन यह जरूर कहा कि वह लोकसभा चुनाव में भूमिका निभाएंगे। अलागिरी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया, जिनके नेतृत्व में वह चार साल तक केंद्रीय मंत्री रहे। बताया जाता है कि उन्होंने मनमोहन के साथ तमिलनाडु के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान द्रमुक से निलंबित नेता ने पीएम से मदुरै एयरपोर्ट का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी पी मुथुरामलिंगा थेवर के नाम पर करने का अनुरोध किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।