गंजे हैं तो ये 5 सीक्रेट टिप्स बना देंगे आपको स्मार्ट
कम उम्र में गंजे हुए लोग अपने लुक को लेकर परेशान रहते हैं। वे सोचते हैं कि अब स्मार्टनेस चली गई है। जब कि ऐसा नहीं है। गंजे लोग भी इन टिप्स को अप ...और पढ़ें

बाल:
कुछ लोग जानबूझकर फैशन में गंजे होते हैं। ऐसे लोगों को उगने वाले छोटे-छोटे बालों की ट्रिमिंग कराते रहना चाहिए। इसके अलावा सिर की रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए उस पर मॉइस्चराइज या फिर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
दाढी:
जिन लोगों के सिर पर बाल नही हैं या फिर बहुत कम हैं। ऐसे लोग अपनी दाढ़ी पर फोकस करें। वे क्लीन सेव कम ही रहें। वे गोटी जैसी दाढ़ी जो होंठों के नीचे ठुड्डी पर जरा सी रखें। इसके अलावा फ्रेंच कट दाढी भी उन्हें स्टाइलिश लुक देगी।
टैटू:
डैसिंग लुक पाने के लिए टैटू भी गंजे लोगों की पहली पसंद बन सकता है। गंजे लोग अगर अपने सीने और गले में टैटू बनवाएंगे तो वह ज्यादा स्मार्ट दिखेंगे। इसके अलावा कंधे और हाथ में भी कलर फुल टैटू उन पर खूब अच्छे लगेंगे।
बॉडी:
जो लोग गंजे होते हैं। ऐसे में अगर उनकी बॉडी पर्सनालिटी डैसिंग होती है तो लोग उनकी तरफ पलट कर देखने को मजबूर होते हैं। ऐसे में गंजे लोगों को स्टाइलिश दिखने के लिए अपने डोले-शोले पर मेहनत करना जरूरी होता है।
ड्रेस:
गंजे लोगों को अपने कपड़ों पर ध्यान देना भी जरूरी होता है। उन्हें हमेशा कपड़े अपनी बॉडी की फिटिंग के हिसाब से पहनने चाहिए। उन्हें इस बात कर ध्यान रखना चाहिए कि कपड़े न ज्यादा ढीले हो और न ज्यादा कसे होने पाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।