Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं आपका बेबी सोते वक्त गहरी सांसें क्यों लेता है

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 01:46 PM (IST)

    बच्चे सोते समय गहरी सांसें लेते हैं क्या आपने कभी सोचा है वे ऐसा क्यों करते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्या आप जानते हैं आपका बेबी सोते वक्त गहरी सांसें क्यों लेता है

    बच्चों का सोते समय गहरी सांसें लेना कॉमन सी बात है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है ये सोते समय गहरी सांसे क्यों लेते हैं। पुरानी मान्यतायें हैं कि दुखी होने पर ही कोई गहरी सांस लेता है। तो क्या आपका बेबी भी सैडनेस के कारण तो ऐसा नहीं कर रहा है। विज्ञान की मानें तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, उनका ऐसा करना उनके सैडनेस को नहीं बल्कि उनके हेल्दी स्लीपिंग हैबिट की ओर संकेत करता है।
    बच्चे सोते समय गहरी और लंबी सांसे लेते हैं लेकिन इससे बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसका मतलब है कि बच्चे की ये एक्टिविटी बॉडी को रेग्युलेट करती है और अपना केयर करती है। ये लक्षण उनके स्वस्थ और चैन की नींद को दर्शाता है।
    इसके पीछे के साइंटिफिक कारण को जानें तो बच्चे जब ऐसा करते हैं तो उनके फेफड़े खुल जाते हैं जिसके कारण वो खुल कर ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं। छोटे बच्चों के लंग्स अपने विकास की प्रक्रिया में होते हैं जिस वजह से उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और वे जोर से गहरी सांसे लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी ये हैबिट सांस लेने की प्रक्रिया को रेग्युलेट करती है। जिससे वे किसी भी गतिविधियों पर रिस्पॉंड कर पाते हैं। ये ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम को भी रेगुलेट करती है, जो आगे की लाइफ के लिए उन्हें हर्ट डिजीज से भी रोकती है। इससे बॉडी की मसल्स और ग्रंथियां भी कंट्रोल होते हैं।
    न्युबॉर्न बेबी में ये आदत थोड़े बड़े बच्चों की अपेक्षा ज्यादा होती है। इसे अच्छी तरह समझने के लिए आपने ध्यान दिया होगा कि बच्चे सोते समय कभी कभी पॉज लेते हैं जो इस बात की ओर संकेत करता है कि नॉर्मल ब्रीदींग में उन्हें सांस लेने में कभी कभी परेशानी होती है।
    यह भी पढ़ें : बेबी स्किन को लेकर सदियों पुराने मिथक, क्या है जाने