Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइंस क्विज

    By Edited By: Updated: Wed, 01 May 2013 12:00 AM (IST)
    Hero Image

    1. एक हालिया रिसर्च के अनुसार चुकंदर का जूस पीने से उच्च रक्तचाप रोगियों को फायदा होता है, क्योंकि इससे धमनियों को फैलाव व रक्त संचार में मदद मिलती है। चुकंदर में वह कौन सा तत्व है, जो हाई ब्लॅड प्रेशर में फायदा करता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (क) फास्फोरस

    (ख) नाइट्रेट

    (ग) सोडियम क्लोराइड

    (घ) फास्फेट

    2. पिछले दिनों अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने छोटे अंतरिक्ष पिंडों का पता लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण डिवाइस की सफल टेस्टिंग की है। यह डिवाइस कौन सी है?

    (क) लेजर अॅर्थ ऑब्जेक्ट कैमरा

    (ख) लांग अॅर्थ ऑब्जेक्ट कैमरा

    (ग) नीयर अॅर्थ ऑब्जेक्ट कैमरा

    (घ) अॅर्थ ऑब्जेक्ट कैमरा

    3. हाल ही में वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में चूहे की न केवल किडनी विकसित की, बल्कि इसका सफल प्रत्यारोपण भी किया। यह महत्वपूर्ण कार्य किस विश्व प्रसिद्ध संस्थान ने किया?

    (क) मैसाचुसैट्स जनरल हॉस्पिटल

    (ख) वाशिंगटन जनरल हॉस्पिटल

    (ग) टेक्सास जनरल हॉस्पिटल

    (घ) मियामी जनरल हॉस्पिटल

    4. ब्रह्मांड के सर्वाधिक शक्तिशाली कणों व प्रकाशों को कैप्चर करने वाली हॉक गामा रेंज टेलीस्कोप ने अपनी पहली तस्वीर खींची है। यह टेलीस्कोप कहां पर स्थापित की गई है?

    (क) चिली

    (ख) मैक्सिको

    (ग) जर्मनी

    (घ) जापान

    5. जर्मन शोधकर्ताओं के एक कौतूहल भरे अध्ययन के अनुसार एक छोटा सा जीव भूकंप आने की आशंका एक दिन पहले ही भांप लेता है। यह जीव कौन सा है?

    (क) कछुआ

    (ख) गौरेया चिडिया

    (ग) सफेद चींटा

    (घ) रेड वुड चींटी

    सही उत्तर-1.ख, 2.ग, 3.क, 4.ख, 5.घ

    रामनयन सिंह