Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..

    By Edited By: Updated: Wed, 12 Dec 2012 12:00 AM (IST)
    Hero Image

    1. डेली मेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा विकसित की है, जो कैंसर के फैलाव को रोक सकती है। यह महत्वपूर्ण दवा कौन सी है?

    (क) कैफ्लिबर्सेप्ट

    (ख) एफ्लिबर्सेप्ट

    (ग) मैफ्लिबर्सेप्ट

    (घ) फिलबर्सेप्ट

    2. जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसे हानिकारक प्रोटीन की खोज की है, जो स्तन कैंसर की वृद्धि में सहायक है। यह हानिकारक प्रोटीन कौन सा है?

    (क) जेएमजेडी3सी

    (ख) जेएमजेडी4सी

    (ग) जेएमजेडी2सी

    (घ) जेएमजेडी1सी

    3. अमेरिका स्थित बोस्टन चिल्ड्रेन हास्पिटल के शोधकर्ताओं ने जनाजात हार्ट डिफेक्ट (हॉफ ए हार्ट) को ठीक करने के लिए एक नई विधि का विकास किया है। यह नई इलाज विधि कौन सी है?

    (क) स्टेज्ड लेफ्ट वेंट्रिकल रिक्रूटमेंट

    (ख) लेजर लेफ्ट वेंट्रिकल रिक्रूटमेंट

    (ग) मेजर लेफ्ट वेंट्रिकल रिक्रूटमेंट

    (घ) राइट वेंट्रिकल रिक्रूटमेंट

    4. पिछले दिनों नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने ऐसी नई तकनीक विकसित की है, जो ठोस धातु की पतली परत को भी पारकर वस्तुओं को देख सकती है। इस नई तकनीक में इस्तेमाल किया जाता है?

    (क) लेजर व कम्प्यूटिंग मेथॅड

    (ख) सॉलिड कम्प्यूटिंग मेथॅड

    (ग) एक्सरे व कम्प्यूटिंग मेथॅड

    (घ) नैनोलेजर मेथॅड

    5. हाल ही में सादर्न यूरोपियन ऑब्जर्वेटरी की मदद से खगोल वैज्ञानिकों ने सौर्यमंडल के एक ऐसे बौने ग्रह (प्लूटों के 2/3 आकार का) का पता लगाया है, जहां वायुमंडल नहीं है। यह ग्रह कौन सा है?

    (क) टेकटेक

    (ख) मेक

    (ग) टेक

    (घ) मेकमेक

    सही उत्तर- 1.ख, 2.ग, 3.क, 4.क, 5.घ

    सूर्य-किरणों से कपडे की सफाई

    इन दिनों आईआईटी दिल्ली तथा कुछ अन्य संस्थान ऐसे कपडे के निर्माण के जुटे हैं, जिस पर धूल के कण नहीं चिपक सकते। यदि लंबे इस्तेमाल के बाद यह कपडा गंदा हो जाता है, तो इसे सूर्य की रोशनी से साफ किया जा सकता है। दरअसल, इस नए महत्वपूर्ण प्रयोग की जड में नैनोटेक्नोलॉजी है, जिसे वैज्ञानिक टेक्सटाइल के बेहतर परफार्मेस के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक नैनो मीटर, मीटर के एक अरबवें हिस्से के बराबर होता है। आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं का मानना है कि प्रकृति की नैनोटेक्नोलॉजी करोडों वषरें में विकसित हुई है, जैसे-कमल की पत्तियों का नैनो स्ट्रत्र गंदगी को खुद ही साफ कर देता है। इसे लोटस लीफ इफेक्ट कहते हैं, जिस पर आईआईटी दिल्ली समेत विश्व के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में शोध हुआ है।

    रामनयन सिंह

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें