Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..

    By Edited By: Updated: Wed, 28 Nov 2012 12:00 AM (IST)
    Hero Image

    1. विज्ञान पत्रिका इम्यूनिटी में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार वैज्ञानिकों ने एक नई प्रकार की ज्जॅइट ब्लॅड सेल्स की खोज की है, जिससे कैंसर की नई दवा बनाने में मदद मिलेगी। इस नई ज्जॅइट ब्लॅड सेल्स का संबंध है..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (क) पेंड्राइट सेल्स

    (ख) ड्राइट सेल्स

    (ग) डेंड्राइट सेल्स

    (घ) पॉली ड्राइट

    2. कंसल्टेटिव ग्रुप ऑन इंटरनेशनल एग्रीकल्चरल रिसर्च के एक नए अध्ययन के अनुसार गर्म होती जलवायु से गेंहू, चावल और खास तौर पर आलू का उत्पादन काफी कम होगा। क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन सा खाद्य-पदार्थ है, जिसका उत्पादन गर्म जलवायु से बढेगा?

    (क) आम

    (ख) तरबूज

    (ग) केला

    (घ) गन्ना

    3. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि आने वाले चार सालों में अल्जाइमर की ऐसी दवा बन जाएगी, जो 90 प्रतिशत मामलों में अल्जाइमर को रोकने या उसके प्रभाव को कम करने में सफल होगी। यह दवा कौन सी है?

    (क) एलएमटीए

    (ख) एलएमटीडी

    (ग) एलएमटीएक्स

    (घ) एलएमटी1

    4. वैज्ञानिकों ने हाल ही में ऐसी डिवाइस का विकास किया है, जिससे आई-पॉड जैसे ई-प्रॉडक्ट्स को न केवल मोडा जा सकता है, बल्कि इसे पानी के साथ साफ भी किया जा सकता है। विकसित की गई नई डिवाइस कौन सी है?

    (क) इलेक्ट्रोफ्लूडिक इमेजिंग फिल्म

    (ख) लेजरफ्लूडिक इमेजिंग फिल्म

    (ग) फ्लूडिक इमेजिंग फिल्म

    (घ) नैनोफ्लूडिक इमेजिंग फिल्म

    5. एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जो हृदय स्पंदन से ऊॅर्जा लेकर पेसमेकर को चलाने में मदद करती है। इस तकनीक के विकास से पेसमेकर की बैटरी बदलने के लिए बार-बार आपरेशन करने की जरूरत नहीं पडेगी। हृदय स्पंदन द्वारा पैदा इलेक्ट्रिक चार्ज को क्या कहते हैं?

    (क) पीजोइलेक्ट्रिक

    (ख) टीजोइलेक्ट्रिक

    (ग) मोजोइलेक्ट्रिक

    (घ) मोनोइलेक्ट्रिक

    सही उत्तर- 1.ग, 2.ग, 3.ग, 4.क, 5.क

    रामनयन सिंह