Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..

    By Edited By: Updated: Wed, 21 Nov 2012 12:00 AM (IST)
    Hero Image

    1. इंपीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने कैंसर, वायरस आदि की जांच हेतु न केवल 10 गुना सस्ता टेस्ट विकसित किया है, बल्कि पी24 व पीएसए बायोमार्कर पर इसकी सफल टेस्टिंग भी की। पी24 तथा पीएसए बायोमार्कर का क्रमश: संबंध है..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (क) प्रोस्टेट कैंसर और एचआईवी से

    (ख) एचआईवी और प्रोस्टेट कैंसर से

    (ग) प्रोस्टेट कैंसर व हैजा से

    (घ) एचआईवी व दस्त से

    2. वैज्ञानिकों ने हार, वस्त्र आदि में फिट होने वाले ऐसे सूक्ष्म कैमरे का विकास किया है, जो प्रति 30 सेकेंड पर पूरे दिन आपकी तस्वीर खींचता रहेगा। यह कैमरा कौन सा है?

    (क) जेमोटो

    (ख) लेजर पिक्चर्स

    (ग) मेमोटो

    (घ) पिक्चर्स 24

    3. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने लंबे समय तक मोटापा नियंत्रित करने के लिए भूख कम करने वाली दवा विकसित की है। क्या आप भूख को कंट्रोल करने वाले हार्मोन का नाम बता सकते हैं?

    (क) लेप्टिन

    (ख) केप्टिन

    (ग) जीपेन

    (घ) कीपेन

    4. एक यूरोपीय देश ऐसा स्मार्ट हाईवे बनाने की योजना बना रहा है, जो रात में न केवल चमकेगा, बल्कि इलेक्ट्रिक कार को रिचार्ज भी करेगा। यह देश कौन सा है?

    (क) ब्रिटेन

    (ख) जर्मनी

    (ग) हालैंड

    (घ) इटली

    5. पिछले दिनों शोधकर्ताओं ने ऐसी नई तकनीक विकसित की है, जिससे बडे पैमाने पर सूक्ष्म व तीव्र कम्प्यूटर चिप्स (वर्तमान से 10 हजार ज्यादा ट्रांजिस्टर युक्त) बनाए जा सकेंगी। यह कम्प्यूटर चिप्स कौन सी हैं?

    (क) सिलिकान चिप्स

    (ख) सिल्वर चिप्स

    (ग) सिलिकान-कार्बन चिप्स

    (घ) कार्बन चिप्स

    सही उत्तर-1.ख, 2.ग, 3.क, 4.ग, 5.घ

    रामनयन सिंह