Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..

    By Edited By: Updated: Wed, 07 Nov 2012 12:00 AM (IST)
    Hero Image

    1. इन दिनों भारत में सुरंग आदि बनाने हेतु एक नई तरह की विस्फोटक तकनीक का परीक्षण किया जा रहा है, जिसका गलत इस्तेमाल (चोरी कर) आतंकी गुट भी नहीं कर सकते क्योंकि इसमें विस्फोट के रूप में अहानिकर गैसें निकलती हैं। यह तकनीक कौन सी है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (क) ग्रीन ब्रेक टेक्नोलॉजी

    (ख) रेड ब्रेक टेक्नोलॉजी

    (ग) लेजर ब्रेक टेक्नोलॉजी

    (घ) केमिकल ब्रेक टेक्नोलॉजी

    2. क्या आप बता सकते हैं कि आजकल चत्रनों आदि को हटाने या सुरंग आदि बनाने के लिए किस विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि जिसके चोरी होने पर आतंकी गुटों द्वारा बम बनाने का खतरा बना रहता है?

    (क) पोटैशियम नाइट्रेट

    (ख) अमोनियम नाइट्रेट

    (ग) सल्फर नाइट्रेट

    (घ) अमोनियम सल्फर नाइट्रेट

    3. विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि टीबी के इलाज हेतु एक नई वैक्सीन अगले 8 सालों में उपलब्ध हो जाएगी। क्या आप बता सकते हैं कि अभी तक टीबी की एक मात्र वैक्सीन बीसीजी की खोज आज से कितने वर्ष पहले हुई थी?

    (क) लगभग 50 वर्ष

    (ख) लगभग 30 वर्ष

    (ग) लगभग 100 वर्ष

    (घ) लगभग 200 वर्ष

    4. यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने अति आधुनिक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर न केवल हवाई जहाज बनाया, बल्कि इसे सफलतापूर्वक उडाया भी। यह क्रांतिकारी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी कौन सी है? (क) 2डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

    (ख) 4डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

    (ग) 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

    (घ) 5डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

    5. वैज्ञानिकों को ऐसे अवशेष प्राप्त हुए हैं, जिससे पता चलता है कि मानव के सबसे प्राचीन पूर्वज गिलहरी की तरह थे। इन सबसे प्राचीन पूर्वज को क्या कहा जाता है?

    (क) प्राइमाटोरिअस

    (ख) टैगाटोरिअस

    (ग) पुर्गाटोरिअस

    (घ) मैगसटोरिअस

    गाय के दूध से एड्स बचाव की क्रीम

    एक नए शोध के अनुसार गाय के दूध से बनी क्रीम से एड्स पैदा करने वाले एचआईवी वायरस के बचाव किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबोर्न के वैज्ञानिकों ने शोध के दौरान पाया कि एचआईवी प्रोटीन द्वारा वैक्सीनेट की गई गर्भवती गाय के पहले दूध में अत्यधिक मात्रा में एंटीबॉडीज पाया जाता है। यह एंटीबॉडीज नवजात का रोगों से बचाव करता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह के दूध का इस्तेमाल कर एचआईवी प्रतिरोधी क्रीम बनाई जा सकती है, जिसका इस्तेमाल महिलाएं एचआईवी से बचाव हेतु कर सकती हैं।

    सही उत्तर- 1.क, 2.ख, 3.ग, 4.ग, 5.ग

    रामनयन सिंह