Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे नहीं हैं, तो स्कॉलरशिप से करें स्टडी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2013 12:00 AM (IST)

    एब्रॉड जाकर पढ़ना चाहते हैं, लेकिन बैंक बैलेंस अलाऊ नहीं करता, टेंशन में हैं कि क्या करें? डोंट वरी। स्कॉलरशिप लीजिए और मस्त होकर जाइए फॉरेन स्टडी के ...और पढ़ें

    Hero Image

    विदेश जाकर पढाई करने का आपका सपना पूरा हो सकता है। ज्यादा पैसे नहीं है, कोई बात नहीं। आप स्कॉलरशिप पर विदेश जा सकते हैं। हम आपको दिखाते हैं रास्ता कि कैसे आप फॉरेन यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप पर पढाई के लिए जा सकते हैं :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेट्स कैंब्रिज स्कॉलरशिप

    आप कैब्रिज यूनिवर्सिटी से फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो आपके लिए गेट्स कैंब्रिज स्कॉलरशिप का प्लान है। हर साल इसके लिए 90 स्टूडेंट चुने जाते हैं। 3 साल की पीएचडी, दो साल की एमएससी या मास्टर इन लिट्रेचर या एक साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स हो एमफिल हो एलएलएम हो, एमएस स्टेटिस्टिक्स हो, डिप्लोमा या एमबीए.. इन सब कोर्सेज के लिए गेट्स फाउंडेशन की ओर से स्कॉलरशिप दी जाती है।

    एलिजिबिलिटी

    -2 एकेडमिक रेफरेन्सेज

    -1 पर्सनल रेफरेन्स

    -रिसर्च प्रपोजल

    -रिटेन वर्क GRE/GMAT  में गुड स्कोर

    हाऊ टु अप्लाई

    आपको स्कॉलरशिप और एडमिशन दोनों के लिए सारे डॉक्यूमेंट्स के साथ GRADSAF फॉर्म भरकर ग्रेजुएट एडमिशन ऑफिस के जरिए यूनिवर्सिटी में अप्लाई करना होगा। आपको कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप दोनों के लिए एक ही टाइम पर एक ही फॉर्म पर अप्लाई करना होगा।

    डेडलाइन : 03 दिसंबर 2013

    वेबसाइट : www.gatescambridge.org 

    पैन्न स्टेट यूनिवर्सिटी

    पैन्न स्टेट यूनिवर्सिटी 150 साल पुरानी यूनिवर्सिटी है जिसका नाम दुनिया की टॉप-मोस्ट यूनिवर्सिटीज में है। पैन्न स्टेट यूनिवर्सिटी में फ‌र्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए ये स्कॉलरशिप प्लान है। इसके तहत 15 स्टूडेंट्स को 2000 डॉलर की स्कॉलरशिप दी जाती है।

    हाऊ टु अप्लाई

    सारी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन भरने का ऑप्शन है।

    डेडलाइन : 30 जनवरी 2014

    वेबसाइट : www.admissions.psu.edu

    हॉर्नबाई स्कॉलरशिप

    आप ब्रिटेन से इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग में मास्टर डिग्री लेना चाहते हैं, तो आपके लिए हॉर्नबाई स्कॉलरशिप के रास्ते खुले हुए हैं। ये स्कॉलरशिप ब्रिटेन में इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग से जुडे किसी भी सब्जेक्ट में फुल टाइम वन ईयर मास्टर डिग्री कर रहे स्टूडेंट्स के लिए है। 1961 में ऑक्सफोर्ड की पहली एडवांस्ड लर्नर डिक्शनरी के लेखक ए एस हॉर्नबाई ने अपने नाम से एजुकेशनल ट्रस्ट शुरू करके ये स्कॉलरशिप शुरू की थी। इस स्कॉलरशिप का मकसद इंग्लिश लैंग्वेज के स्पेशलिस्ट्स, सीनियर टीचर्स, टीचर ट्रेनर्स, इंस्पेक्टर्स और मैटेरियल राइटर्स को फाइनैंशियल सपोर्ट देना है।

    एलिजिबिलिटी

    -अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स कंप्लीट हो

    -5 साल इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग का एक्सपीरियन्स

    -ट्रेनर या मैनेजर के रूप में भी काम का एक्सपीरियन्स हो

    - IELTS  में कम से कम 6.5 स्कोर हो

    -किसी भी कैटेगरी में 6 से कम स्कोर हो या इंग्लिश लैंग्वेज सर्टिफिकेट कोर्स जैसे TOEFL  या TOEIC  में इतना ही स्कोर किया हो।

    हाऊ टु अप्लाई

    स्कॉलरशिप फॉर्म ब्रिटिश काउंसिल की वेबसाइट पर भरकर सबमिट करें :

    डेडलाइन : जनवरी 2014

    वेबसाइट : www.britishcouncil.org

    CHEVENINGस्कॉलरशिप

    इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए ब्रिटिश स्कॉलरशिप शेवेनिंग स्कॉलरशिप यूके सरकार का ग्लोबल प्रोग्राम है। इसे फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस और यूनाइटेड किंगडम के दूसरे पार्टनर ऑर्गनाइजेशन फंड देते हैं। इस प्रोग्राम के तहत ज्यादातर अवा‌र्ड्स एक साल वाले मास्टर डिग्री के लिए हैं। इसमें स्टूडेंट की ट्यूशन फीस और एक स्टूडेंट के रहने का खर्च दिया जाता है। इसके अलावा इस प्रोग्राम के तहत यूके के लिए इकोनॉमी क्लास की एयर रिटर्न टिकट भी दी जाती है।

    एलिजिबिलिटी

    - IELTS  में कम से कम 6.5 स्कोर लिसेनिंग में कम से कम 5.5

    -रीडिंग में कम से कम 5.5

    -स्पीकिंग में कम से कम 5.5

    -राइटिंग में कम से कम 5.5

    - PTE  एकेडमिक स्कोर 58

    -या TOEFL  स्कोर 79

    अंशु सिंह, शरद अग्निहोत्री, मिथिलेश श्रीवास्तव इनपुट : लखनऊ से दीपा श्रीवास्तव, जालंधर से वंदना वालिया, पटना से वीरेंद्र पाठक, कानपुर से शिवा अवस्थी और दिल्ली से अभिनव उपाध्याय।