Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SALTIRE PROGRAMME करें साइंस में रिसर्च

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 May 2013 12:00 AM (IST)

    जॉन डनलप, ग्राहमबेल, जेम्स वॉट जैसे स्कॉटिश वैज्ञानिकों ने दुनिया को नया मुकाम दिया। अगर साइंस फील्ड में अब्रॉड से कुछ नया करना चाहते हैं, तो स्कॉटलैंड की सल्टॉयर स्कॉलरशिप ज्वॉइन कर सकते हैं..

    Hero Image

    स्कॉटलैंड, अपने गौरवशाली इतिहास का धनी यह देश लंबे समय से शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है। यूरोप के अन्य देशों की तरह स्कॉटलैंड में भी फ ॉरेन स्टूडेंट्स को आकर्षित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सल्टायर प्रोग्राम उसी में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 स्कॉलरशिप्स

    सल्टायर स्कॉलरशिप को स्कॉटिश गवर्नमेंट एवं स्कॉटिश हायर एजूकेशन इंस्टीटयूशंस संयुक्त रूप से स्पांसर करते हैं। इसके लिए 200 स्टूडेंट्स का चयन किया जाता है। सलेक्टेड कैंडिडेट्स को उनकी टयूृशन फीस के लिए दो हजार यूरो एक साल के लिए दिये जाते हैं। यह अमाउंट स्टूडेंट्स की एजुकेशन के लिए बडी सहायता बन जाता है।

    यूजी/पीजी और पीएचडी कोर्स

    इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाकर स्टूडेंट अंडर ग्रेजुएट, मास्टर्स या फिर पीएचडी कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट किसी स्कॉटिश हायर एजुकेशन इंस्टीटयूट का चयन कर अपने उ”वल भविष्य की राह आसान कर सकते हैं। यहां इस बात को भी ध्यान रखिए कि स्कॉटलैंड के लगभग सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में हाई क्वालिटी एजुकेशन दी जाती है। इस आधार पर संस्थान का चयन करने में थोडी दुविधा हो सकती है।

    कल्चरल प्रमोशन

    इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य स्कॉटलैंड को अब्रॉड स्टडी के एक प्रमुख केन्द्र के रूप में स्थापित करना है। स्कॉटलैंड ने इस स्कॉलरशिप को इस तरह से डेवलप किया है ताकि यह वहां का प्रमोशन एक अच्छे शिक्षण केन्द्र, उन्नत वैज्ञानिक राष्ट्र के रूप में तो करे ही साथ ही वहां की निरंतर बढती टेक्नोलॉजी, फाइनेंशियल ग्रोथ, लाइफ स्टाइल आदि की झलक भी दुनिया को मिल जाए।

    जरूरी डॉक्यूमेंट्स

    जो भी उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप को हासिल करना चाहते हैं, उन्हें इसके फॉर्म को सावधानी से भरना होगा। वेबसाइट में डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट चेक कर लें। फॉर्म भरते समय की गई एक गलती इस रेस से बाहर कर सकती है। फॉर्म के साथ ही आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी क्रमानुसार संलग्न करें।

    एप्लीकेशन डेडलाइन : 31 मई 2013

    ब्यूटीफुल कंट्री

    स्कॉटलैंड क्षेत्रफल में काफी छोटा है, लेकिन उसे कई वर्गो में आदर्श दर्जा दिया गया है। प्राकृतिक सौन्दर्य का धनी और आर्थिक रूप से मजबूत होने के कारण यह निरंतर प्रगति करता जा रहा है। इस प्रगति का सकारात्मक असर वहां की शिक्षा व्यवस्था पर भी पडता रहा है। वहां छात्रों को शिक्षा संबंधी वह हर सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जो उनके शक्षिक विकास के लिए जरूरी है।

    बेस्ट फॉर साइंस रिसर्च

    स्कॉटलैंड ने दुनिया को जॉन डनलप, ग्राहमबेल, जेम्स वॉट जैसे कई वैज्ञानिक दिए हैं। विश्व के लोगों को नई चीजों से अवगत कराने की ललक आज भी इस देश के लोगों में बरकरार है। यही कारण है कि वहां रिसर्च कार्यो को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। रिसर्च कार्यो को उस मुल्क में वरीयता दी जाती है।

    इंटर्नशिप की सुविधा

    स्कॉटलैंड में पढने वाले छात्रों के सामने इंटर्नशिप को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। अधिकतर बडी मल्टीनेशनल कंपनियां वहां काम कर रही हैं। ये कंपनियां विश्वविद्यालयों के संपर्क में रहती हैं। इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों को इन कंपनियों में भेजा जाता है।

    स्थानीय सहयोग

    स्कॉटलैंड के कॉलेजों का माहौल पूरी तरह शिक्षा के अनुकूल है। वहां छात्रों को छोटे-छोटे समूहों में बांटकर हायर एजुकेशन दी जाती है। इस तरह की प्रणाली में विद्यार्थियों का सीधा संपर्क अध्यापकों से स्थापित हो जाता है। छोटे समूहों के कारण विदेशी छात्र स्थानीय स्टूडेंट्स से दोस्ताना संबंध बना लेते हैं।

    वेबसाइट

    इस प्रोग्राम की अधिक जानकारी और एप्लीकेशन फार्म के लिए आप नीचे दी गई वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं :

    www.talentscotland.com/students

    शरद अग्निहोत्री