Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी जानते हैं इसका नाम

    मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान के नाम से सभी परिचित है। शक्षिक गुणवत्ता के आधार पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाला यह संस्थान अमेरिका ही नहीं अन्य देशों में भी सम्मान की नजर से देखा जाता है ..

    By Edited By: Updated: Wed, 17 Apr 2013 12:00 AM (IST)
    Hero Image

    दुनिया के जिन विश्वविद्यालयों में वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधानों पर सर्वाधिक जोर दिया जाता है मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी उन्हीं में से एक है। अमेरिका स्थित इस निजी शोध संस्थान के कई स्कूल हैं।

    टेक्निकल यूनिवर्सिटी

    इस यूनिवर्सिटी की स्थापना विलियम बार्टन रोजर्स ने तकनीकी क्षेत्र में अमेरिका के हितों की भरपाई के लिए की थी। यही कारण है कि इस संस्थान में प्रारंभ से ही प्रयोगशाला शिक्षा पर अत्यधिक जोर दिया जाता रहा है। मैसाचुसेट्स इंस्टीटयूट ऑफ टेकनेलॉजी कम्प्यूटर, राडार, डिफेंस उपकरणों आदि में किए गए शोध कार्यो के लिए चर्चा में रही है। विगत कई दशकों से विश्वविद्यालय इकोनॉमिक्स, लैंग्वेज, पॉलिटिकल साइंस, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग आदि विषयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैकल्टी

    मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान में एक हजार से अधिक फैकल्टी मेम्बर हैं। जिसमें 200 से अधिक महिलाएं भी हैं। फैकल्टी हर पल विद्यार्थियों की सहायता के लिए तत्पर रहती है और अपना बेहतरीन अनुभव उन्हें उपलब्ध कराती है। संस्थान के छात्रों की उपलब्धियों में इन मार्गदर्शकों का अभूतपूर्व योगदान है।

    प्रवेश आसान नहीं

    स्टडी एब्रॉड का प्रमुख केन्द्र होने के कारण इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश आसान नहीं है। दुनिया के अधिकतर देशों के छात्र यहां प्रवेश के लिए प्रयास करते हैं। सन 2011-12 के लिए एमआईटी में 4384 अंडर ग्रेजुएट्स एवं 6510 ग्रेजुएट स्टूडेंट एनरोल्ड किए गए थे। अंडर ग्रेजुएट के लिए एनरोल्ड होने वालों में 45 प्रतिशत के करीब महिलाएं थीं। संस्थान में तकरीबन 115 देशों के छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था।

    अच्छी पोजीशन

    मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान शक्षिक गुणवत्ता के मामले में हमेशा अच्छी पोजीशन पर रहा है। एकेडेमिक रैंकिंग ऑफ व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटीज ने इसे वैश्विक स्तर पर तीसरी और क्यूएस व‌र्ल्ड यूनिवर्सि?टीज रैंकिंग ने इंटरनेशनल लेवल पर पहली पोजीशन दी है। वहीं टाइम्स के अनुसार यह विश्व का पाचवां सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। यूएस न्यूज एंड व‌र्ल्ड रिपोर्ट ने इसे अमेरिका का छठवां शीर्ष वरीयता वाला केन्द्र बताया है।

    लाइब्रेरी एवं म्यूजियम

    एमआईटी का लाइब्रेरी सिस्टम मुख्यत: विषयों के आधार पर विभाजित है। वहां इंजीनियरिंग, इकोनॉमिक्स, चूमेनिटीज एवं साइंस, म्यूजिक, आ‌र्ट्स एवं आर्किटेत्र से संबंधित अध्ययन सामग्री पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। एमआईटी में म्यूजियम की स्थापना सन 1971 में की गई थी। म्यूजियम में जीवन और इतिहास से संबंधित विशाल संग्रह के अलावा विज्ञान से जुडी उपयोगी वस्तुओं का भी बडा कलेक्शन मौजूद है।

    शरद अगिन्होत्री