Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वालिटी का खेल, कॅरियर से मेल

    By Edited By: Updated: Wed, 16 Jan 2013 12:00 AM (IST)
    Hero Image

    दि यूनिवर्सिटी ऑफ मेनचेस्टर एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है जो कि यूनाइटेड किंगडम के मेनचेस्टर में स्थित है। इस विश्वविद्यालय का चयन करने वाले छात्रों के लिए कॅरियर की राह आसान हो जाती है .. इस विश्वविद्यालय में तकरीबन 40 हजार विद्यार्थी हैं। यह संख्या इसे ब्रिटेन की सर्वाधिक बडी यूनिवर्सिटियों में शुमार कराती है। विदेशी विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर भी इसका यूके के विश्वविद्यालयों में अग्रणीय स्थान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार में आसानी

    यूके के विद्यार्थियों में से अधिकतर इस विश्वविद्यालय में ही प्रवेश लेना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व की शीर्ष बडी कंपनियां रोजगार के लिए यहां के विद्यार्थियों को वरीयता देती हैं।

    विश्व वरीयता

    सन 2012 में एकेडेमिक रैंकिंग ऑफ व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटीज ने मेनचेस्टर को विश्व का 40वां एवं यूके का 5वां श्रेष्ठ संस्थान बताया है। क्यूएस व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विश्वस्तर पर इसे 32वां, यूरोप में 10वां एवं यूके में 8वां स्थान दिया गया है। दि संडे टाइम्स ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर 37वां स्थान दिया है।

    यूनिवर्सिटी प्रेस

    विश्वविद्यालय के एकेडेमिक पब्लिशिंग हाउस को मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी प्रेस कहते हैं। यहां मोनोग्रॉफ, टैक्स्ट बुक, जनरल्स आदि प्रकाशित किए जाते हैं। इस प्रेस का यूके के विश्वविद्यालयों की प्रेसों में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस एवं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के बाद तीसरा स्थान है।

    स्टूडेंट यूनियन

    विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व दि यूनिवर्सिटी ऑफ मेनचेस्टर स्टूडेंट यूनियन करती है। यह यूके की सबसे बडी स्टूडेंट यूनियन है। इस की स्थापना 1 अक्टूबर 2004 में की गई थी।

    मेनचेस्टर म्यूजियम

    विश्वविद्यालय के इस म्यूजियम में 6 मिलियन से अधिक शिक्षा उपयोगी वस्तुओं का संग्रह है जो कि शोधकार्यो में विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होती है।

    विदेशी विद्यार्थी

    यूनिवर्सिटी में इस समय 180 देशों के तकरीबन 8 हजार विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। रिसर्च कार्यो में लगे छात्रों में भी विदेशी विद्यार्थियों की संख्या ठीकठाक ही है। विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान रखते हुए एक ग्रुप का गठन किया गया है।

    रिसर्च वर्क

    यूनिवर्सिटी ने रिसर्च के क्षेत्र में अपने लिए एक बडा लक्ष्य निर्धारित किया है। यूनिवर्सिटी सन 2020 तक विश्व के शीर्ष 25 रिसर्च संस्थानों की सूची में शामिल होना चाहती है। यूनिवर्सिटी ने सन 2010-11 में 196.2 मिलियन यूएस डॉलर रिसर्च ग्रांट एवं कांट्रेक्ट से हासिल की है।

    उपलब्धियां

    इस विश्वविद्यालय ने दुनिया को कई नोबेल पुरस्कार विजेता दिए हैं। विश्वविद्यालय से संबंधित कुछ प्रमुख व्यक्ति जिन्होंने नोबेल पुरस्कार हासिल कर संस्थान का मान बढाया है वे निम्न हैं :

    Ernest Rutherford

    Arthur Harden

    Joseph John (J. J.) Thomson

    William Lawrence Bragg

    Archibald Vivian Hill

    Joseph E. Stiglitz

    शरद अग्निहोत्री