Move to Jagran APP

दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग : अलग है पहचान

विश्व के विभिन्न देशों में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जो अपनी शक्षिक गुणवत्ता के कारण काफी नाम कमा चुके हैं। ऐसी ही एक यूनिवर्सिटी है, दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग। एक नहीं कई विषयों की उत्कृष्ट शिक्षा यहां दी जाती है...

By Edited By: Published: Wed, 12 Dec 2012 06:17 AM (IST)Updated: Wed, 12 Dec 2012 12:00 AM (IST)
दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग : अलग है पहचान

शिक्षा एवं शुद्धता के उद्देश्य के साथ दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग की स्थापना सन 1911 में की गई थी। इस पब्लिक यूनिवर्सिटी में तकरीबन 22 हजार विद्यार्थी हैं जिनमें से लगभग 10 हजार पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट हैं। विश्वविद्यालय का अरबन कैंपस लगभग 50 हेक्टेयर के दायरे में है।

loksabha election banner

गुणवत्ता और नाम

दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग ने ह्यूमेनटीज, लीगल सब्जेक्ट्स, पॉलिटिकल साइंस, बायोलॉजिकल साइंस और मेडिकल के क्षेत्र में एक नहीं अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। विभिन्न क्षेत्रों में किए गए ऐसे ही कार्यो की बदौलत विश्वविद्यालय विश्वस्तर पर शानदार तरीके से उभरकर सामने आया है।

रिसर्च संस्थान

यूनिवर्सिटी में आप सभी पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक विषयों की उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं हालांकि यह विश्वविद्यालय मुख्यत: एक रिसर्च विश्वविद्यालय है। विभिन्न विषयों में तरह-तरह के शोधों के लिए इसकी चर्चा रहती है। इस यूनिवर्सिटी में शिक्षण का माध्यम मुख्यत: अंग्रेजी भाषा ही है।

रैंकिंग

जितनी भी संस्थाओं एवं समूहों द्वारा शिक्षा के विभिन्न पैमानों के आधार पर दुनियाभर के विश्वविद्यालयों की वरीयता सूची जारी की जाती है उन सभी में दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग को अच्छा स्थान कई वर्षो से दिया जा रहा है। क्यूएस व‌र्ल्ड रैंकिंग 2012 में इंटरनेशनल लेवल पर इसे 23वीं एवं एशिया और हांगकांग में पहली पोजीशन दी गई है। क्यूएस व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पिछले कई वर्षो से यह एशिया का श्रेष्ठतम संस्थान बना हुआ है।

टाइम्स हायर एजूकेशन व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे विश्वस्तर पर 35वीं एवं एशिया लेवल पर तीसरी पोजीशन मिली है।

फैकेल्टी ऑफ मेडिसिन

दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग मेडिकल एजूकेशन के क्षेत्र में शिक्षा एवं शोध के लिए काफी नाम अर्जित कर चुकी है। यहां फैकेल्टी ऑफ मेडिसिन मुख्य कैंपस से तकरीबन 4.5 किमी. की दूरी पर दक्षिण प›िम में स्थित है। मेडिकल कैंपस में क्वीन मैरी हॉस्पिटल के साथ ही रिसर्च की सुविधाएं भी मौजूद हैं। कृषि क्षेत्र में रिसर्च एवं समुद्री विज्ञान की शिक्षा में भी यह विश्वविद्यालय निरंतर आगे बढता जा रहा है।

विदेशी विद्यार्थियों को सुविधाएं

विश्वविद्यालयों की विश्ववरीयता सूची बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि संस्थान में विदेशी छात्रों की सहायता के लिए अच्छे कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं या नहीं। ऐसे कार्यक्रम क्या अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं या नहीं। संस्थान में विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है कि नहीं, विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं केवल दिखावे के लिए तो नहीं हैं। ऐसे ही कई आधारों पर गौर करने के बाद यही पाया गया है कि दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग इस तरह के सभी पैमानों पर खरी है। दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग अपने यहां विदेशी विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि करना चाहती है जिसके लिए उसने कई देशों के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम शुरू किए हैं।

रिसर्च

दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग यूनिवर्सिटी-21 का प्रमुख सदस्य है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च के लिए ख्याति प्राप्त कई नामचिन विश्वविद्यालयों से इसके विभिन्न स्तरों पर संबंध हैं। कई संस्थाओं एवं माध्यमों से इस संस्थान को रिसर्च कार्यो के लिए बहुत बडी धनराशि प्रतिवर्ष उपलब्ध कराई जाती है। संस्थान रिसर्च कार्यो में योगदान देने वाले प्रोफेसरों को भी काफी अच्छा वेतन प्रदान करता है, ताकि वे विद्यार्थियों को अपना सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान कर सकें।

लाइब्रेरी

दि हांगकांग यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी की स्थापना सन 1912 में की गई थी। यहां मुख्य लाइब्रेरी के साथ कुछ सहयोगी पुस्तकालय भी हैं जो म्यूजिक, लॉ, मेडिकल आदि क्षेत्रों में विभाजित हैं। इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। यहां मौजूद पुस्तकें आपको आगे ले जाने का काम करेंगी।

म्यूजियम

इस विश्वविद्यालय में तीन मंजिला फंग पिंग शेन म्यूजियम है जिसकी स्थापना सन 1932 में चायनीज बुक की लाइब्रेरी के रूप में की गई थी। सन 1962 तक इसे फंग पिंग शेन लाइब्रेरी के नाम से जाना जाता रहा है। इसके उपरांत इसे चीनी कला एवं स्थापत्य का म्यूजियम बना दिया गया। दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के कैंपस में मौजूद बिल्डिंगों में से बहुत सी ब्रिटिश स्थापत्य कला का बेहतरीन उदाहरण हैं।

स्टूडेंट्स एलर्ट

यूनिवर्सिटी अपने यहां प्रवेश लेने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को सलाह देती है कि वे कोर्स चयन का निर्णय पूरी गंभीरता से अपने गुरुजनों, परिजनों एवं स्वयं के विवेक के आधार पर ही करें।

हांगकांग विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित देश है। विदेशी विद्यार्थी अपने आपको केवल कैंपस तक ही सीमित न करें। स्थानीय लोगों से मिलें और उनकी सांस्कृतिक गतिविधियों का हिस्सा बनें। हांगकांग विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण सूचनाएं समय-समय पर ई-मेल द्वारा उपलब्ध कराता रहता है जो उनके लिए काफी सहायक सिद्ध होती हैं।

इस विश्वविद्यालय में आपको कडी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पडेगा। कुछ ही दिनों में आप पाएंगे कि स्थानीय एवं विदेशी कोई भी छात्र इससे अछूता नहीं है। अत: इससे परेशान न हों। अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें।

शरद अग्निहोत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.