यूनिवर्सिटी उत्तम : विकल्प सर्वोत्तम
टेकिन्कल यूनिवर्सिटी म्यूनिख न केवल जर्मनी की बेहतरीन यूनिवर्सिटियों में जानी जाती है बल्कि विश्वस्तर पर भी अपनी एक विशेष पहचान बनाए हुए है। यह विश्वविद्यालय एक नहीं कई खूबियों के लिए जाना जाता है ..
टेकिन्कल यूनिवर्सिटी म्यूनिख की स्थापना सन 1868 में किंग ल्यूडविंग द्वितीय द्वारा की गई थी। इस रिसर्च यूनिवर्सिटी के कैंपस म्यूनिख के अतिरिक्त अन्य जगहों पर भी हैं। यह जर्मनी के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है, जो विश्वस्तर पर भी अपनी शक्षिक गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। टेकिन्कल यूनिवर्सिटी म्यूनिख टीयू-9 का भी सदस्य है। अपनी स्थापना के कई वर्षो बाद डाक्ट्रेट की उपाधि प्रदान करना शुरू करने वाले इस संस्थान ने सन 2009 में टीयूएम स्कूल ऑफ एजूकेशन की शुरुआत भी की है।
यूरोपियन कमीशन रैंकिंग
यूरोपियन कमीशन ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 22 विश्वविद्यालयों को अपनी सूची में शामिल किया है। कैम्ब्रिज एवं ऑक्सफोर्ड जैसे विश्वविद्यालयों के साथ ही इस यूनिवर्सिटी को भी इस लिस्ट में आदर्श स्थान दिया गया है।
विश्व वरीयता सूची
सन 2012-13 की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे जर्मन यूनिवर्सिटियों में सर्वश्रेष्ठ एवं विश्वस्तर पर 53वां शीर्ष संस्थान बताया गया है। टेकिन्कल एवं नेचुरल साइंस की एजूकेशन के लिए इस विश्वविद्यालय को बहुत अच्छा माना जाता है। एकेडेमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने भी सन 2012 की अपनी रैंकिंग में इसे जर्मनी का सर्वोत्तम संस्थान बताया है। इस रैंकिंग के अनुसार केमिस्ट्री में भी इस विश्वविद्यालय ने सराहनीय मुकाम हासिल कर लिया है।
नोबेल प्राइज
इस संस्थान से जुडे कई लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं और नोबेल जैसे ख्याति प्राप्त पुरस्कार जीतकर दुनिया में अपना एवं इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। साहित्य, संगीत, स्पोर्ट्स, साइंस आदि शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां इस विश्वविद्यालय से संबंधित लोगों ने उपलब्धियां हासिल न की हों।
कैंपस
टेकिन्कल यूनिवर्सिटी म्यूनिख की ऐकेडेमिक फैकेल्टी मुख्यत: तीन कैंपसों में विभाजित है। इसका मुख्य कैंपस सेंट्रल म्यूनिख हाउस है जहां आर्किटेत्र, मेडिसिन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड इन्फार्मेशन टेकनेलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, इकोनॉमिक्स आदि फैकेल्टी हैं।
विश्वविद्यालय का दूसरा प्रमुख कैंपस गार्चिग में है जो कि म्यूनिख से 10 किमी. की दूरी पर है। यहां पर गार्जिग रिसर्च रिएक्टर के साथ साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि फैकेल्टी हैं।
टेकिन्कल यूनिवर्सिटी म्यूनिख का तीसरा कैंपस म्यूनिख से 35 किमी. की दूरी पर स्थित है। वहां बायोलॉजी, एग्रीकल्चर साइंस, फारेस्ट्री एंड रिसर्च मैनेजमेंट आदि फैकेल्टी हैं।
पार्टनरशिप
अपने विश्वविद्यालय को बेहतर से बेहतर शक्षिक सुविधा एवं शोध सहायता देने के लिए टेकिन्कल यूनिवर्सिटी म्यूनिख ने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पार्टनरशिप कर रखी हैं। शिक्षा क्षेत्र में तकरीबन 130 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझेदारियां की गई हैं। इनमें से कुछ प्रमुख साझेदार हैं - टेकिन्कल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, टेकिन्कल यूनिवर्सिटी ऑफ वियना, हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेकनेलॉजी प्रमुख हैं।
रिसर्च सेंटर
शोधकार्यो के लिए ख्याति प्राप्त इस संस्थान के कई रिसर्च सेंटर हैं जहां उच्चस्तरीय सुविधाओं की उपलब्धता के मध्य विश्वस्तरीय शिक्षकों की निगरानी में विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में रिसर्च कार्य कराए जाते हैं। दि टेकिन्कल यूनिवर्सिटी म्यूनिख में रिसर्च कार्यो पर बहुत ध्यान दिया जाता है। यूनिवर्सिटी से संबंधित कुछ प्रमुख रिसर्च केंद्र निमन् हैं -
TUM Institute for Advanced Study
Leonardo da Vinci-Zentrum für Bionik
TUM Institute for Nanoscience and Nanotechnology
Straubing Center of Science
Corporate Research Center of Biomedical Engineering
Catalysis Research Center
स्टूडेंट एवं टीचिंग स्टॉफ
जर्मनी के इस प्रमुख विश्वविद्यालय में दस हजार के लगभग का एकेडेमिक स्टाफ है जिसमें लगभग पांच सौ प्रोफेसर हैं जिनका हर समय यह प्रयास रहता है कि छात्रों को बेहतर से बेहतरीन शक्षिक माहौल एवं जानकारियां उपलब्ध कराई जाएं। इस विश्वविद्यालय में 30 हजार से अधिक विद्यार्थी हैं जो विभिन्न संकायों में अध्ययन कर रहे हैं। विदेशी विद्यार्थियों की संख्या भी संस्थान में पर्याप्त है। इस समय टेकिन्कल यूनिवर्सिटी म्यूनिख में अनुमानत: विभिन्न बाहरी देशों के पांच हजार के करीब विद्यार्थी हैं। कई भारतीय विद्यार्थी भी इस विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे कोर्सो में शिक्षा हासिल कर रहे हैं।
स्टूडेंट्स एलर्ट्स
-अगर आप किसी विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने की योग्यता रखते हैं और बैचलर्स प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपने डाक्यूमेंट्स यूनी असिस्टेंट से चेक करा लें। इसके उपरांत ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद उन दस्तावेजों को चेक करने के पश्चात अपनी पि्रंटेड अप्लीकेशन के साथ सम्मिट करें।
-इस विश्वविद्यालय के बैचलर कोर्स में आपको वह सभी बेसिक्स मिल जाएंगे जो प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के लिए बेहद जरूरी होते हैं। दि बैचलर ऑफ साइंस आपके उ”वल भविष्य के मार्ग को प्रकाशित कर देगा। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि बैचलर कोर्स ही उसी विषय में मास्टर्स कोर्स का आधार बनते हैं।
शरद अग्निहोत्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।