Move to Jagran APP

सर्च फॉर रिसर्च: यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरेंटो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दी जाने वाली उच्च शिक्षा विशेषत: रिसर्च के लिए ख्याति अर्जित कर चुकी है। इस विश्वविद्यालय का अध्ययन के लिए चयन एक सही निर्णय साबित होगा ..

By Edited By: Published: Wed, 21 Nov 2012 05:33 AM (IST)Updated: Wed, 21 Nov 2012 12:00 AM (IST)
सर्च फॉर रिसर्च: यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो

कनाडा के उच्च शिक्षा केंद्रों की बात तब तक पूर्ण नहीं होती है जब तक इसमें यूनिवर्सिटी ऑफ टोरेंटो की चर्चा शामिल न हो। आखिर यह विश्वविद्यालय इस देश की पहचान जो बन चुका है। विदेशी विद्यार्थियों की पर्याप्त संख्या स्वत: प्रमाणित करती है कि यह संस्थान दूर-दूर के देशों के छात्रों की पसंदीदा सूची में शामिल है। छात्र देश की सीमाओं के बंधन को तोडकर यहां शिक्षा हासिल करके अपना भविष्य स्वर्णिम बनाना चाहते हैं।

loksabha election banner

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरेंटो

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरेंटो कनाडा की एक प्रमुख पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है जिसने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी स्थापना के कुछ वर्षो बाद ही आदर्श मुकाम हासिल कर लिया था। इस विश्वविद्यालय की स्थापना रॉयल चार्टर के अंतर्गत जिसे किंग जार्ज चतुर्थ ने सन 1827 में जारी किया था, से हुई थी। यह अपर कनाडा में उच्च अध्ययन का पहला केंद्र था।

स्टूडेंट एवं स्टॉफ

टोरेंटो विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं सुविधा के लिए तकरीबन 25सौ से अधिक का एकेडेमिक स्टॉफ मौजूद है। जो हर समय विद्यार्थियों के मनोबल को बढाने का काम करता है। इस यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी संख्या की बात की जाए तो अंडर ग्रेजुएट लेवल में लगभग 33 हजार से अधिक विद्यार्थी हैं वहीं पोस्ट ग्रेजुएट लेवल में तकरीबन 12 हजार के करीब स्टूडेंट मौजूद हैं। इस विश्वविख्यात संस्थान का कैंपस 180 एकड से कुछ अधिक का है।

रैंकिंग

यह विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटियों की विश्व वरीयता सूची में हमेशा से अच्छे मुकाम पर रहा है। टाइम्स हायर एजूकेशन व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने इस संस्थान को 19वीं एवं एकेडेमिक रैंकिंग्स ऑफ व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटीज ने 26वीं एवं क्यूएस व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी वरीयता सूची में 19वां स्थान दिया गया है। टाइम्स हायर एजूकेशन व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने इसे कनाडा का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बताया है। क्यूएस व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे कनाडा के विश्वविद्यालयों में दूसरा स्थान दिया गया है।

लाइब्रेरी एवं गैलरी

यहां के पुस्तकालयों में माइक्रो फिल्म्स, मैप आदि का विशाल एवं बहुउपयोगी संग्रह मौजूद है। राब‌र्ट्स लाइबे्ररी यहां की प्रमुख लाइब्रेरी है जिसमें चूमेनिटी एवं सोशल साइंस से संबंधित अध्ययन सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरेंटो के आर्ट सेंटर में भी आपको काफी विविधता दिखई दे जाएगी।

एक नहीं अनेक उपलब्धियां

इस विश्वविद्यालय के नाम एक नहीं अनेक उपलब्धियां हैं। एक अन्य बहुत बडी उपलब्धि जो इस विश्वविद्यालय के नाम है वह है इंसुलिन की खोज जिसने मेडिकल साइंस की संपूर्ण दुनिया को ही परिवर्तित करने का काम किया। ऐसी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले इस संस्थान में रिसर्च कार्यो के लिए वहां की सरकार द्वारा पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाता है ताकि रिसर्च कार्यो के लिए संस्थान की गुणवत्ता बरकरार रहे।

स्पो‌र्ट्स एवं अन्य

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरेंटो एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन यूनिवर्सिटीज का सदस्य है। शिक्षा के अलावा स्पो‌र्ट्स पर भी इस विश्वविद्यालय में जोर दिया जाता है। फुटबाल, एथलेटिक्स एवं आइस हॉकी के प्रति यहां के विद्यार्थियों का लगाव कुछ अधिक है। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरेंटो में पढने वाले विद्यार्थियों में से बहुत से शीर्ष पदों का गौरव बढा रहे हैं। साथ ही इस विश्वविद्यालय ने सुप्रीम कोर्ट के कई जज एवं अंतरराष्ट्रीय पर्सनैलिटी भी समाज के सामने लाने का काम किया है।

कैंपस एक्टिविटीज

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरेंटो स्टूडेंट यूनियन यहां का प्रमुख छात्र संगठन है जो अपनी गतिविधियों से छात्रों को समाज के प्रति उनके दायित्वों का बोध कराता है। म्यूजिक, विभिन्न विषयों की सेमिनार, स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिताएं आदि का आयोजन विद्यार्थियों के अंदर प्रतिस्पर्धा के साथ साथ नई चीजें सीखने के गुण विकसित करते हैं।

इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए ..

-इंटरनेशनल स्टूडेंट एडवाइजिंग ऑफिस :यहां आप अपने विभिन्न प्रकार के विषयों जैसे इमिग्रेशन, इम्प्लायमेंट, लाइफ एडजेस्टमेंट आदि में आ रही समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

-इंग्लिश कनवर्सेशन प्रोग्राम : अगर अंग्रेजी आपकी प्रथम भाषा नहीं है तो आप इस कार्यक्रम का लाभ उठाकर अंग्रेजी भाषा में अपनी कमियों को दूर कर सकते हैं।

-क्रास कल्चरल काउंसलिंग : इस व्यवस्था के तहत विद्यार्थी अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को बेझिझक काउन्सलर से साझा कर सकते हैं। समस्या समाधान का यह बेहतरीन तरीका है।

-सोशल एंड कल्चरल इवेंट्स : विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों से विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिए डिनर, पार्टी, फील्ड ट्रिप, टूर आदि का आयोजन किया जाता है।

शरद अगिन्होत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.