न्यू थिंकिंग न्यू करियर
ग्लोबलाइजेशन के बाद से करियर में भी नए-नए ऑप्शंस पैदा हो रहे हैं, जो आज के वक्त की जरूरत हैं। ओल्ड फैशन और ट्रेडिशनल करियर ट्रेंड से थोड़ा हट कर देखेंगे तो आपको आपकी च्वाइस के मुताबकि काफी कुछ करने के लिए मिलेगा। जानें कुछ न्यू एज करियर ट्रेंड्स के बारे में..
अगर आप बेहतर कल का सपना देखते हैं, तो आपको अपनी च्वाइस को देखते हुए कोर्स को चुनना होगा। विशेषज्ञों के अनुसार सफल होने के लिए जरूरी है कि आप अपनी हॉबी के मुताबिक कोर्स चुनें और उसे पूरा करने के लिए कठिन मेहनत भी करें। आज करियर के फैलते दायरे में मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे मेन स्ट्रीम करियर के अलावा भी ऐसे कई ऑफ बीट करियर लोकप्रिय हो रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप करियर बुलंद कर सकते हैं। इस तरह के करियर की खास बात यह होती है कि इन कोर्सो के जरिए आप बचपन के किसी स्किल्स, पैशन, हॉबी को भी करियर बना सकते हैं।
प्रोफेशनल ब्लॉगर
सोशल नेटवर्किग इरा में हर कोई ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुडना चाहता है, जिसमें ब्लॉग राइटिंग कम्यूनिकेशन बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण जरिया बनकर उभर रहा है। यह फील्ड उन युवाओं के लिए भी अहम है, जिन्हें लिखना पसंद है। ऐसे लोग किसी फर्म, कॉरपोरेट सेक्टर से जुडकर या किसी व्यक्ति के लिए पर्सनल ब्लॉगिंग कर करियर चमका सकते हैं। आप इसे पार्टटाइम जॉब के रूप में भी ले सकते हैं। अगर कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं, तो आप घर बैठे ही कमाई कर सकते हैं।
स्कूबा डाइविंग
आज ऐसे यूथ की बिल्कुल कमी नहीं है, जिन्हें जोखिम भरे कामों में करियर का लुत्फ आता है। ऐसे यंगस्टर्स के लिए स्कूबा डाइविंग बेहतर ऑप्शन है। स्कूबा डाइवर्स/अंडरवॉटर डाइवर्स समुद्र में गोता लगाकर ओसिनोग्राफिंग, रिसर्च या फिर रेस्क्यू ऑपरेशंस को अंजाम देते हैं। आज इस क्षेत्र में ट्रेनिंग देने वाले इंस्टीट्यूट्स की कमी नहीं है। आपकी एंडवेंचर में आपकी हॉबी है, तो स्कूबा डाइंिवग अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
गिफ्ट रैपर
तेजी से बदलती इकोनॉमी ने लाइफस्टाइल में भी चेंज ला दिया है। गिफ्ट देना भी इसी ट्रेंड का हिस्सा है। आज यहां बडी तादाद में उन लोगों की जरूरत है जो आकर्षक ढंग से गिफ्ट पैक कर सकते हों। बडे-बडे ऑफिसों, कॉॅरपोरेट हाउसेज में ऐसे लोगों के लिए काफी गुंजाइशें हैं। इसकी सबसे बडी खासियत ये है कि आप इसे पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब के रूप में भी कर सकते हैं। यह एक ऐसा फील्ड है जिसका विस्तार तेजी से छोटे शहरों की ओर भी हो रहा है। ऐसे में इस फील्ड में अनेक अवसर आपके लिए मौजूद हैं।
चॉकलेटियर
चॉकलेट के सिर चढते स्वाद के बीच चॉकलेट आर्टिस्ट के पेशे को खासी तवज्जो मिल रही है। ये आर्टिस्ट ही चॉकलेटियर कहे जाते हैं। चॉकलेट कंपनियों में इन चॉकलेटियर्स की खूब मांग है। आप चाहें तो चॉकलेट बुटीक/चॉकलेट पार्लर खोलकर स्वरोजगार की राह भी तलाश सकते हैं। अगर आप इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर विकल्प यह होगा कि आप कहीं से इस क्षेत्र से संबंधित बारिकियों को पहले सीख लें। प्रशिक्षण लेकर काम करने के बाद सफल होने के चांसेज बढ जाते हैं।
जेआरसी टीम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।