मानव सेवा की मिसाल मदर टेरेसा
संवाद सहयोगी, चाईबासा : संत जेवियर्स वेलफेयर सेंटर के तत्वावधान में मदर टेरेसा की जयंती सद
संवाद सहयोगी, चाईबासा : संत जेवियर्स वेलफेयर सेंटर के तत्वावधान में मदर टेरेसा की जयंती सदर अस्पताल परिसर में मनायी गई। यहां स्थापित मदर टेरेसा की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि डॉक्टर एम महतो ने माल्यार्पण किया। फादर सहाय थासन ने प्रार्थना अर्पित की। मिशनरीज ऑफ चैरिटी की सिस्टर्स व उपस्थित व्यक्तियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। डॉ. एम. महतो ने कहा कि मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को यूगोस्लाविया में हुआ। एक लोरेटो नन बनकर कोलकाता आयीं। कोलकाता के निवासियों की स्थिति देख गरीबों की सेवा की ओर उनका मन गया। उन्होंने मिशनरीज ऑफ चेरिटी नामक संस्था का गठन किया और उन्होंने मानव सेवा की ऐसी मिसाल पेश की जिसे पूरी दुनिया याद करती है। इसी मानव सेवा के फलस्वरूप रोमन कैथोलिक चर्च आगामी 4 सितंबर को उन्हें संत घोषित करने वाली है। उन्होंने और कहा - हमें मानव सेवा की प्रेरणा मदर तेरेसा के कार्यो से लेनी चाहिए। इस अवसर पर वेलफेयर सेन्टर के अभ्यर्थियों द्वारा मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर अगस्तीन कुल्लू, फादर सहाय थासन, किशोर तामसोय, आशीष बिरूवा, राकेश तिग्गा एवं सदर अस्पताल के नर्स व स्टाफ ने काफी सक्रिय भूमिका निभाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।