Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुस्तकालय के लिए विवि देगा दो लाख : कुलपति

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Jul 2012 01:44 AM (IST)

    Hero Image

    चाईबासा, जागरण संवाददाता :

    किसी भी कॉलेज की पहचान उसके समृद्ध पुस्तकालय से ही होती है। पुस्तकालय में उच्च कोटि एवं अच्छे लेखकों की पुस्तकें होना अच्छे कॉलेज की पहचान है। यह बातें कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सलिल कुमार राय ने महिला कालेज में मिश्रीलाल जैन ग्रुप द्वारा नवनिर्मित मिश्रीलाल जैन स्मृति पुस्तकालय भवन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। इसके पहले पुस्तकालय भवन का कुलपति डा. सलिल कुमार राय, उद्योगपति सह समाजसेवी नंदलाल रूंगटा, अशोक कुमार जैन महिला कॉलेज की प्राचार्या डा. सुरालीन टोपनो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। कुलपति ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक इसलिए भी है कि इस उद्घाटन समारोह में चाईबासा नगर के चारों उद्योगपति सह समाजसेवी आज एक मंच पर उपस्थित थे। उन्होंने पुस्तकालय में पुस्तकों का क्रय हेतु दो लाख रुपये तथा दो लाख रुपये कम्प्यूटर क्रय करने हेतु विवि से राशि निर्गत करने की घोषणा की। इस अवसर पर नंदलाल रूंगटा ने कहा कि महिला कॉलेज से हमारे परिवार का पुराना रिश्ता है। हमारे पिताजी इसके संस्थापक सचिव रहे हैं। अशोक जैन ने कहा कि महिला कॉलेज के एक कार्यक्रम मेरे द्वारा पुस्तकालय भवन निर्माण की घोषणा की गयी थी जो आज मूर्त रूप में आपके सामने है। इससे पहले 280 शैय्या का बच्चियों के लिए छात्रावास भी मेरे परिवार द्वारा पूर्व में निर्माण करवाया गया। इससे मुझे आंतरिक खुशी हो रही है। मंच का संचालन डा. शशिलता एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या डा. सुरालीन टोपनो ने किया। इस मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, पद्म कुमार जैन, संदीप कुमार साव, शिक्षाविद् प्राचार्य दुर्गा प्रसाद जाट, डा. मनोजीत विश्वास, सुरेंद्र कुमार राय, प्रकाश पसारी, सुशील मुंधड़ा, सोहन लाल मुंधड़ा, अधिवक्ता अंकुर कुमार चौधरी, महेश कुमार खत्री, अशोक कुमार पाल सहित कॉलेज के शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर