Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महादेवशाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    By Edited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 02:47 AM (IST)

    संवाद सूत्र, गोईलकेरा : रविवार को अनुमंडल के प्रसिद्ध महादेवशाल धाम में भगवान शिव की आराधन

    संवाद सूत्र, गोईलकेरा : रविवार को अनुमंडल के प्रसिद्ध महादेवशाल धाम में भगवान शिव की आराधना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अहले सुबह से ही महादेवशाल धाम मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। पवित्र सावन माह की तीसरी सोमवारी से ठीक पहले दूर-दराज के क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मनोकामनाएं लिए पहुंचे। ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से पहुंचे शिव भक्तों ने भी बाबा भोलेनाथ के दरबार में शीश नवाया। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए महादेवशाल सेवा समिति व प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए। सुबह छह बजे से ही श्रद्धालु ऐतिहासिक शिव¨लग पर जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होने लगे थे। भक्तों की यह लाइन देर शाम तक लगी रही। विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे भक्तों ने मंदिर में प्रात: व सायंकालीन आरती में भी हिस्सा लिया। कई उत्साही भक्तों ने शिव¨लग व मंदिर के द्वार का श्रृंगार किया। मंदिर परिसर दिनभर हर-हर महादेव के नारे से गुंजायमान रहा। महादेवशाल धाम मंदिर के समीप लगने वाले मेले में भी खासी चहल-पहल रही। वहीं लाइन पार श्रद्धालुओं के लिए कई जगह पर लंगर का आयोजन किया गया था। जहां शिव भक्तों ने लंगर का आनंद उठाया। वहीं प्रीत कांवरियां संघ की ओर से रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें