दूध व्यवसाय अपनाकर बढ़ाएं आय

सिमडेगा : मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में डेयरी तथा केंचुआ खाद निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक बीपी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वरोजगार जिलेवासियों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। क्योंकि जिला में कही कोई कल-कारखाना नही है। इसके माध्यम से शहर के अलावा गांव देहातों के दूर-दराज क्षेत्र में रहने वाले लोगों को प्रशिक्षण के उपरांत अपना व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। डेयरींग हेतु जिला गव्य विकास से किसानों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान में दुधारू गाय प्राप्त किए जा सकते है। वहीं केंचुआ खाद के इस्तेमाल में उपज में आयी वृद्घि के बाद अब इसकी भी मांग बढ़ेगी। दोनो ही व्यवसाय करने वाले लोगों को इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित कर अपना व्यवसाय प्रारंभ कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कहा कि जहां तक पूंंजी के कमी की समस्या है तो इसे भी दूर करने का प्रयास बैंकों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों प्रशिक्षण के दौरान दिए जाने वाले महत्वपूर्ण टिप्स पर ध्यान देने और उस पर अमल करने की बात कही। वहीं संस्थान के निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के उपरांत अपना व्यवसाय प्रारंभ करने की बात कही। साथ ही कहा कि इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा और पलायन पर अंकुश लगेगा। मौके पर प्रशिक्षक, सामुएल मुंडू, पास्कल डुंगडुंग, रूही डुंगडुंग, बिनकस लकड़ा, रोशन ठाकुर आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।