Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की हत्या करने पर ग्रामीणों ने पति को पीट कर मार डाला, तनाव

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jul 2017 04:09 PM (IST)

    शैली दरवाजा खोल जैसे बाहर आई बाहर घात लगाए भैसूर ने शैली के गर्दन में चाकू घोंप दिया।

    Hero Image
    पत्नी की हत्या करने पर ग्रामीणों ने पति को पीट कर मार डाला, तनाव

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज। राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर में मैके में रह रही महिला शैली बीबी की शनिवार की रात घात लगाकर भैसूर सद्दाम शेख व पता असादुल ने गले में चाकू घोंप कर हत्या कर दी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव छोड़कर भाग रहे पति को पीट पीट कर मार डाला, जबकि भैसूर वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा। घटना का कारण पति और भैसूर द्वारा 28 जुलाई 2015 को पत्नी के भाई की हत्या में पत्नी द्वारा सुलह करवाने से इंकार बताया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेज दिया। इस संबंध में यह ला की मां बेराकुल के बयान पर भैसूर सद्दाम तथा दमाद असादूल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    जानकारी के अनुसार, वर्ष 2014 में शैली ने गांव के ही असादूल से प्रेम विवाह किया था। इसका शैली के भाई सद्दाम विरोध किया। विरोध के कारण सद्दाम शेख को 28 जुलाई, 2015 को घर पर बुलाकर असादूल और सद्दाम ने हत्या कर दी। लडकी के घर वाले ने पति और भैसूर के खिलाफ राजमहल थाने में नामद प्राथमिकी दर्ज करायी। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले में पति तथा भैसूर सुलह का दबाव बनाया । लेकिन पत्नी ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया।

    इंकार करने के बाद 14 जून को ससुराल में पीटा गया। इस पर वह गांव में स्थित अपने मैके चली गई। शनिवार की रात बाथरूम के लिए शैली दरवाजा खोल जैसे बाहर आई बाहर घात लगाए भैसूर ने शैली के गर्दन में चाकू घोंप दिया। भैसूर के साथ महिला का पति भी मौजूद था। जैसे ही भैसूर ने चाकू घोंपा शैली अपनी मां बेराकुल को अावाज दी कि उसे चाकू घोंप दिया गया। मां दौडकर बाहर निकली। शैली ने मां को बताया उसके भैसूर ने गले में चाकू घोंपा है और पति भी उसके साथ था।

    घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दोनों भाइयों में से एक यानी पति असादूल को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के बाहर पकड लिया और झाडी में ले जाकर पीट पीट कर मार डाला। इधर, सूचना पर गांव पहुंची पुलिस झाडी में पति को पडा पाया, उस वक्त उसकी सांस चल रही थी। जहां से पुलिस उसे उधवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई। रविवार सुबह एसपी पी मुरूगन राजमहल पहुंच गए। थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही गांव के है। इसलिए तनाव को ध्यान में रख पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है। 

    यह भी पढ़ेंः बीफ के शक में हत्या के मामले में रामगढ़ में भाजपा नेता गिरफ्तार

    यह भी पढ़ेंः झारखंड में मानसून सत्र में आएगा धर्मांतरण निषेध बिल