यहां केवल पांच रुपये में किया जाता है इन बीमारियों का इलाज
फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में इन बीमारियों के इलाज के लिए निश्शुल्क व्यवस्था की गई है।

बेरमो, जागरण संवाददाता। आधुनिक जीवनशैली और भागदौड़ भरी जिदंगी के कारण डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन बीमारियों की नियमित जांच और उपचार के खर्च से लोग परेशान रहते हैं। लेकिन, बेरमो कोयलांचल के लोगों को इसके लिए चिंता करने की बात नहीं है। उन्हें इन बीमारियों के इलाज के लिए नियमित जांच कराने के खर्च और महंगी दवा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में इन बीमारियों के इलाज के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। इस अस्पताल में जांच के साथ ही रोगियों को चिकित्सीय परामर्श एवं दवाएं भी मुफ्त दी जाती हैं।
बतौर पंजीयन शुल्क लिए जाते 5 रुपये
इस अस्पताल में किसी भी रोग के उपचार के लिए पंजीयन कराना जरूरी है। पंजीयन शुल्क के रूप में मात्र 5 रुपये लिए जाते हैं जिसकी अवधि 10 दिनों की होती है। इस बीच स्वास्थ्य जांच, लैब टेस्ट कराने और दवाओं के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
अनुमंडलीय अस्पताल, फुसरो में कई रोगों के उपचार एवं आकस्मिक सेवा की सुविधा तो उपलब्ध है ही, शुगर-प्रेशर की जांच-इलाज की व्यवस्था भी है। यह सुविधा यहां निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही दवाएं भी मुफ्त दी जाती हैं।
डॉ. एके शर्मा, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल, फुसरो
यह भी पढ़ें: जनवरी 2016 से शिक्षकों को मिलेगा सातवें वेतन का लाभ
यह भी पढ़ें: छेड़खानी करने वाले को खंभे से बांधकर जमकर पीटा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।