पुलिस को औकात दिखाने की धमकी देकर चले गए नेता जी
नेताजी को जांच के नाम पर जब यातायात पुलिस ने रोका तो उन्होंने उक्त पुलिसकर्मी को औकात दिखाने की धमकी दी।
रांची, जेएनएन। अलबर्ट एक्का चौक पर गुरुवार की दोपहर एक नेताजी को जांच के नाम पर जब यातायात पुलिस ने रोका, तो नेताजी आगबबूला हो गए। उन्होंने उक्त पुलिसकर्मी को औकात दिखाने की धमकी दी और फिर वहां से चले गए।
यातायात पुलिस ने जैसे ही एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल जेएच-01एपी-0635 को जांचने के लिए रोका। इस पर सवार नेता जी यातायात पुलिस पर ही बिफर पड़े। उन्होंने यातायात पुलिस को कहा कि उन्हें क्यों रोका गया। नेता जी ने कहा 'तुम जानते हो मैं कौन हूं।'
बाद में नेता जी ने जब परिचय दिया, तो यातायात पुलिसकर्मी भी सहम गए। पुलिसकर्मी ने कहा कि वह पीछे वाले मोटरसाइकिल को रोक रहा था, लेकिन सामने वे आ गए। काफी बहस के बाद वे वहां से चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।