Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने केंद्र को दिया आश्वासन हर साल होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Sat, 06 May 2017 04:40 PM (IST)

    सात साल में हुई है मात्र दो पात्रता परीक्षा, राज्य सरकार ने केंद्र को दिया आश्वासन हर साल होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा।

    Hero Image
    राज्य सरकार ने केंद्र को दिया आश्वासन हर साल होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

    रांची, [राज्य ब्यूरो] । झारखंड में अब हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार ने यह आश्वासन केंद्र को दिया है। हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने राज्य में प्रत्येक साल यह परीक्षा नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की, जिस पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव ने राज्य में यह परीक्षा अब हर साल आयोजित करने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव ने इधर राज्य में तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल को अनुशंसा भेजने की तैयारी करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया है। निश्शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद राज्य में मात्र दो शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा सकी है। पहली परीक्षा लंबे समय बीतने व कई विवाद के बाद 2012-13 में संपन्न हुई थी, जबकि दूसरी परीक्षा का परिणाम मार्च माह में प्रकाशित हुआ है।

    बता दें कि अधिनियम के तहत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी रेगुलेशन में यह पात्रता परीक्षा प्रत्येक साल आयोजित करने का प्रावधान किया गया है। कई राज्यों में यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। यह परीक्षा प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने की पात्रता सुनिश्चित करती है।

     बड़ी संख्या में छात्र ‘जेटेट’ उत्तीर्ण नहीं

    छात्र-छात्रएं जेटेट उत्तीर्ण नहीं हैं। इससे पहले संपन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में ही कुल 2,05,099 अभ्यर्थियों में 53,870 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए थे। शेष अभ्यर्थियों को अगली परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। दूसरी तरफ, राज्य में हर साल लगभग दस हजार छात्र-छात्रएं शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इन्हें भी अगली परीक्षा के लिए लंबे समय तक इंतजार करना नहीं पड़ेगा।

     यह भी पढ़ें: झारखंड में राजनीतिक जमीन बचाने को सियासी घमासान जारी


    यह भी पढ़ें: दिसंबर में पेश होगा झारखंड का बजट, वित्तीय वर्ष जनवरी से