Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री सनी लियोन को लेने आए बाउंसरों ने की धक्का-मुक्की

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 28 May 2017 01:41 PM (IST)

    जैसे ही सनी लियोन एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकलीं, तो लोग फोटो खींचने व सेल्फी लेने में जुट गए।

    Hero Image
    अभिनेत्री सनी लियोन को लेने आए बाउंसरों ने की धक्का-मुक्की

    जागरण संवाददाता, रांची। एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की सुरक्षा में तैनात निजी बाउंसरों ने शनिवार को सुरक्षा के नाम पर आमलोगों के साथ मीडियाकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की। इससे एयरपोर्ट पर हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाद में वहां तैनात सुरक्षाकर्मी और आयोजकों की पहल पर मामला शांत हुआ। अभिनेत्री अपने पति के साथ गो एयरवेज से मुंबई से रांची पहुंचीं। बि

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसा मुंडा एयरपोर्ट पर पारंपरिक आदिवासी नृत्य-संस्कृति के साथ इवेंट कंपनी के द्वारा उनका स्वागत किया गया। सनी लियोन को देखने के लिए 10-15 लोग ही वहां मौजूद थे। पर, उनके स्वागत में आए इवेंट कंपनी के लोग काफी संख्या में थे। जैसे ही सनी लियोन एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकलीं, तो लोग फोटो खींचने व सेल्फी लेने में जुट गए। इससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। टर्मिनल से निकलते ही सनी लियोनी वाहन में बैठ गईं। उसी समय मीडियाकर्मी व आम लोग फोटो खींचने लगे। इस पर बाउंसर उन्हें हटाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे।

    इससे नाराज मीडियाकर्मी और लोग सनी लियोन की गाड़ी के सामने ही लड़ पड़े। बाद में वाहन को सुरक्षाकर्मी आगे लेकर गए। वहीं, पार्किंग के पास जाकर सनी लियोन की गाड़ी 5-10 मिनट के लिए रुक गई। जानकारी दी गई कि सनी का सामान एयरपोर्ट पर छूट गया था। पार्किंग में वाहन रुकने से जाम की स्थिति हो गई। इस पर सीआइएसएफ के जवानों ने आकर सनी लियोन के वाहन को आगे जाने को कहा और जाम हटवाया। सनी की सुरक्षा में एक महिला पुलिस अधिकारी सहित कई जवानों की तैनाती की गई थी। सनी लियोन के वाहन को मोटरसाइकिल पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा स्कॉट करते हुए होटल तक सुरक्षित लाया गया।

    यह भी पढ़ेंः सनी लियोन के डांस संग फैशन का तड़का

    यह भी पढेंः नक्सली घर से उठा जंगल ले गए, पैर तोड़ सीने में दागीं गोलियां