Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम रघुवर बोले, वैचारिक लड़ाई तेज करेगी भाजपा

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 10:48 AM (IST)

    मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश में राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधी ताकतों के बीच वैचारिक संघर्ष बढ़ा है।

    Hero Image
    सीएम रघुवर बोले, वैचारिक लड़ाई तेज करेगी भाजपा

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश और प्रदेश में वैचारिक लड़ाई तेज होगी। इसे जीतने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर तैयार करने की जरूरत है। वे मंगलवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बिना किसी दल का नाम लिए विरोधियों पर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आज देश में राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधी ताकतों के बीच वैचारिक संघर्ष बढ़ा है। एक तरफ वैसी ताकतें हैं, जो भारत को केवल मिट्टी का टुकड़ा मानती हैं और वोट प्राप्त कर सत्ता सुख पाना चाहती हैं। दूसरी ओर, वैसी ताकतें भी हैं जो धरती को माता मानकर पूजते हैं और इसे परमवैभव पर बैठाने के लिए कण-कण क्षण अर्पित कर रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पार्टी विथ डिफरेंस कहते हैं तो इसके पीछे एक मजबूत वैचारिक पृष्ठभूमि है। हम उसी के बल पर आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बने हैं। यह पार्टी व्यक्ति विशेष या परिवार की नहीं है। हमें विश्व स्तर का नेतृत्व मिला है। इसे जनता में आदर प्राप्त है। हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपनों को पूरा करने के लिए और अधिक तेजी से आगे बढ़ें तथा देश और राज्य के दलित, वंचित, उपेक्षित और आदिवासी समाज की सेवा कर एक स्वर्णिम और पूर्ण विकसित भारत के सपनों को साकार करने में अपना योगदान दें।

    अनुभवी कार्यकर्ता बढ़ाएंगे काम: गिलुवा

    प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि आज की कार्यशाला में अनुभवी प्रशिक्षण टोली को तैयार किया जा रहा है, जो विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे। सांसद डॉ. रवींद्र राय ने कहा कि हमें पार्टी के भाव को प्रवाहित करने के साथ ही जड़ को पोषित करने का काम करना है।

    यह भी पढ़ेंः झारखंड में टिमटिमा रही लालटेन की लौ, कई नेताओं ने छोड़ा साथ

    यह भी पढ़ेंः शादी की रात दुल्हन गई प्रेमी के पास, कहा- नहीं रहूंगी पति के साथ