Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोड के टेंडर में रोकी जाएगी गड़बड़ी, एक ही ठेकेदार को नहीं मिलेंगे कई तरह के काम

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Fri, 05 May 2017 04:46 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नेशनल हाईवे को राष्ट्रीय औसत तक लाने के लिए तीन साल का रोडमैप बनाएं।

    Hero Image
    रोड के टेंडर में रोकी जाएगी गड़बड़ी, एक ही ठेकेदार को नहीं मिलेंगे कई तरह के काम

    रांची, [राज्य ब्यूरो] । मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे टेंडर की प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतें। एक ही ठेकेदार को कई काम न मिले, इसे भी सुनिश्चित करें। इससे सरकार की छवि प्रभावित होती है। समय पर गुणवत्तापूर्ण काम पूरा करनेवाले ठेकेदार को ही काम दें। जो ठेकेदार समय से काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें डिबार किया जाएगा। काम की गुणवत्ता को जांचने के लिए कंसलटेंट नियुक्त करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सीएम गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नेशनल हाईवे को राष्ट्रीय औसत तक लाने के लिए तीन साल का रोडमैप बनाएं। इसपर समयबद्ध तरीके से कार्य करें। इस साल चाईबासा, लोहरदगा और पाकुड़ बाईपास का काम शुरू करें। जहां-जहां इंडस्ट्रीयल एरिया विकसित हो रहे है और नए उद्योग लग रहे हैं, वहां सड़क भी साथ- साथ बनाएं। पर्यटन स्थलों तक भी अच्छी सड़कें बनाई जाएं। शहरी क्षेत्र में सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक का इस्तेमाल करें, जिससे धूल भी कम होगी और खूबसूरती भी बढ़ेगी।

    सड़क किनारे आरामगाह बनाने में तेजी लाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में काम की तलाश में आनेवाले मजदूरों के लिए सड़क किनारे कियोस्क बनाया जाए। यहां पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग बाथरूम की भी व्यवस्था हो। रांची रिंग रोड के काम में भी तेजी लाने का निर्देश उन्होंने दिया। शहरी क्षेत्र के विधायकों की योजना भी उन्होंने ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। 

    यह भी पढ़ेंः दिसंबर में पेश होगा झारखंड का बजट, वित्तीय वर्ष जनवरी से

    यह भी पढ़ेंः झारखंड में संगठन के काम से संतुष्ट नहीं भाजपा