झामुमो विधायक ने जेपीएससी पीटी रिजल्ट पर उठाया सवाल
रांची : झामुमो विधायक अमित कुमार ने जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम पर सवाल उठाया है। उन्होंने

रांची : झामुमो विधायक अमित कुमार ने जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम पर सवाल उठाया है। उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। विधायक का कहना है कि यह रिजल्ट कोटि वाइज जारी नहीं किया गया। अनारक्षित श्रेणी का कट ऑफ बीसी-वन तथा बीसी-टू के कट ऑफ से काफी नीचे रखा गया जो सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध है। उनके अनुसार, परिणाम में देखा जा रहा है कि अनारक्षित अभ्यर्थियों से भी अधिक अंक लाने वाले आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ। विधानसभा में सरकार के आश्वासन के बावजूद लगभग बारह हजार अभ्यर्थियों की ओएमआर पुस्तिका को रद कर दिया गया। विधायक ने कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाया है। विधायक की शिकायत के संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
---

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।