Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3,088 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

    By Edited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 09:16 AM (IST)

    रांची में इंटरमीडिएट स्तरीय 3,088 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    3,088 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

    रांची, जेएनएन। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों व जिलों में इंटरमीडिएट स्तरीय 3,088 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है।

    इनमे निम्नवर्गीय लिपिक के अलावा आशुलिपिक व पंचायत सेवक के पद शामिल हैं। इंटर स्तरीय (कंप्यूटर नॉलेज एवं हिन्दी टाइपिंग) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के तहत ऑनलाइन आवेदन 15 जून तक भरे जाएंगे।

    खान निरीक्षक के लिए 11 का चयन

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा के तहत खान निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसमे ग्यारह उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित हुए है।

    आयोग इन पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा उद्योग एवं खान विभाग को करेगा। इससे पहले अन्य पदों का परिणाम जारी किया गया था।

    यह भी पढ़ेंः जिस पर आतंकी का आरोप लगाया, वह पूर्व पति निकला

    यह भी पढ़ेंः अवैध खनन के दौरान एक साथ उजड़ गया मां-बेटी का सुहाग

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें