Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा के मानसून सत्र में सीएनटी बिल पर हंगामे के आसार

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 28 Jun 2017 04:23 PM (IST)

    झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर हंगामे के आसार हैं।

    Hero Image
    विधानसभा के मानसून सत्र में सीएनटी बिल पर हंगामे के आसार

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई से आरंभ होगा। सत्र 17 जुलाई तक चलेगा। 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान निर्धारित है। सत्र आहूत करने के लिए कैबिनेट व राजभवन की मंजूरी की औपचारिकता जल्द पूरी कर ली जाएगी। विधानसभा के पिछले सत्रों के दौरान सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर मचा हंगामा मानसून सत्र में भी जारी रहने की उम्मीद है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदली राजनीतिक परिस्थितियों में राज्यपाल ने सीएनटी-एसपीटी संशोधित बिल लौटा दिया है। सत्तापक्ष राजभवन के इस फैसले से बैकफुट पर है, जिसका फायदा विपक्ष उठाएगा। अगर इस दौरान फिर से बिल भेजने की कवायद राज्य सरकार ने की तो उसे विधानसभा में विधेयक पेश करना होगा।

    सत्ताधारी भाजपा के तेवर कुछ यही दर्शाते हैं कि पांव पीछे खींचने की बजाय आपत्तियों का निराकरण कर नया विधेयक लाया जा सकता है। इस दौरान युद्धस्तर पर पार्टी के भीतर-बाहर रायशुमारी की जाएगी। मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि दोबारा बिल लाने पर कड़ा विरोध होगा।

    यह भी पढ़ेंः सीएनटी बिलः आदिवासी सांसदों-विधायकों से रायशुमारी करेगी भाजपा
    यह भी पढ़ेंः राजभवन ने 24 मई को ही लौटा दिया था विधेयक