सरकार दे विकास योजनाओं को जवाबदेही, लगा देंगे जान: कुंदन
बड़े नक्सली नेता लेवी के पैसे से आलीशान घर बना रहे हैं और बच्चों को विदेश में पढ़ा रहे हैं।

रांची, राज्य ब्यूरो। पांच फीट छह इंच, मजबूत कद-काठी और 39 साल का कुंदन पाहन सरेंडर के बाद कुछ अलग ही रंग में नजर आया। जब मीडियाकर्मी इससे सवाल करना चाह रहे थे तो बोला, आपके सवाल तो चलते ही रहेंगे, पहले मेरी बात सुन लीजिए। कहा, माओवादी संगठन शोषण के खिलाफ लड़ाई का दावा करता था, लेकिन अब खुद संगठन शोषण का काम करता है। बड़े नक्सली नेता लेवी के पैसे से आलीशान घर बना रहे हैं और बच्चों को विदेश में पढ़ा रहे हैं। उसने कहा कि वह समाज के लिए कुछ भी करने को तैयार है।
सरकार मौका दे, विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की जवाबदेही दे, उसे पूरा करने में जान लगा देंगे। उसकी बात से साफ है कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में हाथ अजमाना चाहता है। लेकिन जब उससे पूछा गया कि क्या 2019 में उसे विधानसभा चुनाव लडऩा है तो उसने कहा कि अभी सोचा नहीं है। लेकिन पुलिस के अफसर भी मानते हैं कि कुंदन की रॉबिनहुड छवि है अपने क्षेत्र में वह चुनाव लड़े तो जीत भी सकता है।
यह भी पढ़ें: विपक्ष की भाषा नहीं बोलें अपने, सीएनटी पर नहीं झुकेंगे: रघुवर
यह भी पढ़ें: झारखंड में राजद दो फाड़, अब दो-दो अध्यक्ष

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।