Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह सचिव के आश्वासन पर विधायक विकास मुंडा ने तोड़ा अनशन

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 09:51 AM (IST)

    कुंदन पाहन के मामले का फास्ट ट्रायल चलाने व सरेंडर पॉलिसी पर विचार करने का आश्वासन देते हुए अनशन तुड़वाया।

    Hero Image
    गृह सचिव के आश्वासन पर विधायक विकास मुंडा ने तोड़ा अनशन

    राज्य ब्यूरो, रांची। कुंदन पाहन के सरेंडर के विरोध व सीबीआइ जांच की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे आजसू विधायक विकास मुंडा का अनशन मंगलवार देर रात गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने खुद अनशन स्थल पर पहुंचकर जूस पिलाकर तुड़वाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार देर रात रांची के मोरहाबादी स्थित अनशन स्थल पर गृह सचिव एसकेजी रहाटे, एडीजी ऑपरेशन आरके मल्लिक, उपायुक्त मनोज कुमार और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने विकास मुंडा से बातचीत की और मांग के अनुरूप कुंदन पाहन के मामले का फास्ट ट्रायल चलाने और सरेंडर पॉलिसी पर विचार करने का आश्वासन देते हुए जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

    गृह सचिव ने अनशन तुड़वाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि बनकर यहां आए हैं, विधायक को सरेंडर पॉलिसी की जानकारी दी गई। साथ ही उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। एडीजी ऑपरेशन आरके मल्लिक ने कहा कि कोर्ट में मामले चलते रहेंगे जो भी नये तथ्य आएंगे। जरूरत पड़ी तो उसकी पुन: जांच कराई जाएगी।

    सरेंडर करने वालों पर दर्ज मामलों का सरेंडर पॉलिसी से कोई लेना देना नहीं है। इससे पूर्व अनशन स्थल पर पहुंचे प्रदेश जदयू के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, आजसू विधायक रामचंद्र सहिस तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनकी मांगों का समर्थन किया।

    पुलिस एसोसिएशन के लोग भी मिले:

    मंगलवार को अनशन स्थल पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन के राजेश पांडेय समेत दर्जनों लोगों ने विधायक से मुलाकात कर हालचाल जाना। उन्होंने अपनी भावना प्रकट करते हुए कहा कि जवानों और आम लोगों की हत्या करने वाले नक्सली को सख्त सजा मिलनी ही चाहिए और उनका सार्वजिनक तरीके से सम्मान भी नहीं किया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ेंः नक्सली कुंदन के सरेंडर के विरोध में विधायक विकास मुंडा का धरना

    यह भी पढ़ेंः कुंदन पाहन सरेंडर मामले में जवाब दे सरकार : हाई कोर्ट