प्रेमी ने शादी से किया इन्कार सड़क पर भिड़े प्रेमी युगल
थाने में युवती ने बताई कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया। अब शादी से इन्कार कर रहा है।
रांची, जागरण संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गाड़ीखानी चौक के समीप सड़क पर एक प्रेमी युगल भिड़ गए। दोनों शादी की बात पर झगड़ा कर रहे थे। घटना बुधवार की शाम लगभग 7:30 बजे की है। प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी, प्रेमी शादी से इन्कार कर रहा था। इन्कार करने पर प्रेमिका ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट बढ़ता देख वहां से गुजर रही पेट्रोलिंग पार्टी की नजर पड़ी। इसके बाद दोनों को कोतवाली थाना ले गए।
थाने में युवती ने बताई कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया। अब शादी से इन्कार कर रहा है। इस पर आरोपी युवक का कहना था कि उनकी जाति अलग है इस वजह से शादी संभव नहीं है। थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। दोनों के अंतर्जातीय रहने की वजह से पुलिस असमंजस की स्थिति में है।
होटल में रखकर बनाया संबंध
आरोपी युवक हिंदपीढ़ी का रहने वाला है। युवती पतरातू की रहने वाली है। वह लालपुर के एक हॉस्टल में रहती है। युवती ने बताया कि दोनों के बीच कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बीच कई बार चुटिया के होटल में संबंध बनाया। अब आरोपी शादी से इन्कार कर रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।