Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारा घोटाले में पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कोर्ट में लगाई हाजिरी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 11:40 AM (IST)

    सजल चाईबासा कोषागार से 37.70 करोड़ रुपये अवैध निकासी से संबंधित केस में उपस्थित हुए थे।

    Hero Image
    चारा घोटाले में पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कोर्ट में लगाई हाजिरी

    जागरण संवाददाता, रांची। चारा घोटाले के आरोप में झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने सीबीआइ के विशेष अदालत में मंगलवार को उपस्थित होकर हाजिरी लगाई।

    जानकारी के मुताबिक, सजल चाईबासा कोषागार से 37.70 करोड़ रुपये अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 20ए/96 में उपस्थित हुए थे। सजल के खिलाफ आरोप था कि उपायुक्त रहते हुए उन्होंने कोषागार पर कोई कंट्रोल नहीं किया। घोटाले के रूप में कोषागार से राशि निकलती गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सजल ने पिछले दिनों विशेष कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। अदालत ने नियमित उपस्थिति के तहत उन्हें छह जून को उपस्थित होने का आदेश दिया था।⁠⁠⁠⁠ 

    यह भी पढ़ेंः चारा घोटाले में पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने किया आत्मसमर्पण

    यह भी पढ़ेंः चारा घोटाले में लालू यादव और जगन्नाथ की बढ़ीं मुश्किलें