सीयूजे के वीसी व रजिस्ट्रार पर यौन उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज
एससी/एसटी थाना प्रभारी मंजू कुजूर ने कहा कि जांच के दौरान बहुत सी बातें सामने आई हैं। इसके बाद ही मामला दर्ज किया गया है।

रांची, [ जागरण संवाददाता] । सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के वाइस चांसलर नंदकुमार यादव इंदू सहित चार के खिलाफ एसटी/एससी थाना रांची में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। प्राथमिकी में रजिस्ट्रार प्रोफेसर रतन कुमार डे, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजीत और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मयंक रंजन शामिल हैं। इनपर एकजुट होकर कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अलावा एससी/एसटी एक्ट भी लगाया गया है।
एससी/एसटी थाना प्रभारी मंजू कुजूर ने कहा कि जांच के दौरान बहुत सी बातें सामने आई हैं। इसके बाद ही मामला दर्ज किया गया है। छानबीन जारी है। पीडि़ता सीयूजे की डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन राइट एंड कनफिल्क्ट मैनेजमेंट की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
उन्होंने तीन मई को ही सिटी एसपी किशोर कौशल से मिलकर शिकायत की थी। इसके बाद चार मई से ही एससी/एसटी थानेदार मंजू कुजूर पूरे मामले की जांच कर रही थीं। तीन दिनों की जांच पड़ताल के बाद मंगलवार को यह प्राथमिकी दर्ज की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।