Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'एमएस धौनी द अनटोल्ड स्टोरी ' को करें टैक्स फ्री

    क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धौनी द अनटोल्ड स्टोरी ' को राज्य सरकार टैक्स फ्री कर सकती है।

    By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2016 05:16 AM (IST)

    अमन कुमार, रांची। क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धौनी द अनटोल्ड स्टोरी ' को राज्य सरकार टैक्स फ्री कर सकती है। इस फिल्म में धौनी के संघर्ष और सफलता के अनछुए पहलू दिखाए गए हैं। उनके मैनेजर और दोस्त अरुण पांडेय ने झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से फिल्म टैक्स फ्री करने और सब्सिडी देने का लिखित अनुरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा है कि फिल्म को टैक्स फ्री करने और सब्सिडी देने का अनुरोध पूर्व में भी किया गया था। राज्य सरकार की तरफ से फैसला लेने में देरी हो रही है।

    फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है इसलिए मुख्य सचिव को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। ताकि फिल्म रिलीज होने से पूर्व सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्राप्त हो सकें। इस फिल्म के निर्माता खुद अरुण पांडेय ही हैं।

    माना जा रहा है कि फिल्म के मुनाफा का एक हिस्सा धौनी का व्यावसायिक काम देखने वाली कंपनी रिती स्पोटर््स को मिलेगा। वहीं महेंद्र सिंह धौनी ने झारखंड सरकार के ग्लोबल इनवेस्टर मीट 2017 का ब्रांड एंबेसडर बनने पर अपनी सहमति दे दी है। इस आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए राज्य सरकार ने विज्ञापन फिल्म बनाने का फैसला किया है। जिसे देश विदेश के विभिन्न मंचों पर दिखाया जाएगा।

    महेंद्र सिंह धौनी इस फिल्म में निवेशकों को झारखंड की खूबियां बताते नजर आएंगे। धौनी ने इसकी शूटिंग के लिए सितंबर का वक्त दिया है।

    विज्ञापन की शूटिंग के लिए एक दिन में पौने दो करोड़ रुपया चार्ज करने वाले धौनी झारखंड सरकार का विज्ञापन मुफ्त में करेंगे। राज्य सरकार ने निवेश प्रोत्साहन के लिए आयोजित रोड शो में भी हिस्सा लेने का धौनी से अनुरोध किया था लेकिन व्यस्तता के कारण उन्होंने इसमें शामिल होने से इन्कार कर दिया था। धौनी की तरफ से आगामी कार्यक्रम में हिस्सा लेने का भरोसा दिया गया है।

    झारखंड में हुई है शूटिंग

    महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। निर्देशक नीरज पांडेय ने इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के कई हिस्सों में की है। इसलिए झारखंड फिल्म नीति के तहत सब्सिडी और टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है।