सीएम रघुवर बोले, लालू परिवार को खा जाएगा गरीबों का शोषण
रघुवर दास ने कहा कि गरीबों का शोषण लालू परिवार को खा जाएगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके कुनबे पर हमला बोला। कहा, गरीबों का शोषण लालू परिवार को खा जाएगा। भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे लालू पटना-रांची और लालू की पत्नी, बेटी और बेटा पटना-दिल्ली का चक्कर लगाते परेशान रहेंगे।
रघुवर दास तेली-साहू समाज, बिहार की ओर से श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में आयोजित नगर निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। राजद समेत तमाम क्षेत्रीय दलों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश की इकलौती पार्टी है जिसमें वंशवाद नहीं है। भाजपा में कोई गरीब कार्यकर्ता कैसे देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पद पर पहुंच सकता है, इसके प्रमाण नरेंद्र मोदी और रामनाथ कोविंद हैं।
उन्होंने निकाय प्रतिनिधियों को भ्रष्टाचार से बचने की नसीहत दी और कांग्रेस के 70 वर्षो के भ्रष्टाचार को गिनाते हुए प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय शुरू हुए जीप घोटाले से लेकर यूपीए-2 सरकार तक के घोटाले गिनाए।
झारखंड सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
रघुवर ने अपने समाज को झारखंड सरकार की उपलब्धियां और आदिवासियों के लिए शुरू की योजनाएं भी गिनाई। कहा कि झारखंड को गरीबी की गोद से निकालकर देश के दूसरे विकासशील राज्य की श्रेणी में खड़ा किया। देश में गुजरात के बाद झारखंड सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य बन गया है। ढाई वर्षो में झारखंड का विकास दर 4.5 से बढ़कर 8.4 फीसद हो गया है।
झारखंड को अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त राज्य घोषित करने लक्ष्य तय किया है।बकौल रघुवर, बिहार के साथ पूरे देश में कमल खिलाने के लिए तेली साहू समाज आगे आएं। कहा कि पीएम मोदी के तीन वर्ष और हमारे ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। न तो नेता ने जनता के साथ धोखा किया और न ही किसी अफसर ने गलत काम करने की हिम्मत की। इससे पूर्व रघुवर ने समाज के प्रतिनिधियों को प्रतीक चिह्न और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
#Bihar में भी विकास के लिए कमल खिलाने की जरूरत है।कमल समृद्धि का प्रतीक है और समृद्धि विकास का सूचक@PMOIndia @BJP4India @AmitShah @BJPLive pic.twitter.com/oHSnymVbuT
— Raghubar Das (@dasraghubar) July 23, 2017
यह भी पढ़ेंः बाप की मौत के 32 साल बाद ‘पैदा’ हुआ बेटा, जानिए
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग ने 15 जिलों में जारी की भारी बारिश की चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।