Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में बैंक से दिनदहाड़े 7.65 लाख रुपये की लूट

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 09:19 AM (IST)

    रांची स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में अपराधियों ने दिनदहाड़े 7.65 लाख रुपये की लूट लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    रांची में बैंक से दिनदहाड़े 7.65 लाख रुपये की लूट

    जागरण संवाददाता, रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की किशोरगंज शाखा से सोमवार को तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े साढ़े तीन मिनट में 7.65 लाख रुपये लूट लिए और मोटरसाइकिल से भाग निकले। बैंककर्मियों व ग्राहकों के अनुसार अपराधियों में दो हेलमेट पहने थे। हेलमेट पहने दोनों अपराधियों के हाथ में पिस्टल व एक के हाथ में भुजाली थी। तीनों अपराधी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई। इसके बावजूद अपराधी भागने में सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस बैंक में लूट की यह घटना घटी है, उस बैंक में एक भी सुरक्षागार्ड नहीं था। लूट के वक्त कुल 14 लाख रुपये थे। कैशियर की सूझबूझ से शेष राशि बच गई। यह राजधानी की दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें बैंक का अपना कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। घटना दिन के करीब 2.50 बजे की है। तीन अपराधियों ने बैंक में घुसते ही कर्मचारियों व ग्राहकों को गोली मारने की धमकी दी। एक अपराधी कैश काउंटर पर गया और रुपये लूट लिए। अपराधियों की गतिविधियों के वक्त कैशियर ने चालाकी की और कुछ राशि छुपा ली। इस कारण अपराधी केवल 7 लाख 65 हजार 300 रुपये ही लूट सके। लूट की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों की टीम बैंक पहुंची और पूरे शहर में एंटी क्राइम चेकिंग शुरू कर दी गई, पर अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला।

    बच गए तीन

    ग्राहकों के पैसे बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे तीन ग्राहकों के पैसे बच गए। छोटू कुमार नामक एक व्यक्ति अपनी कंपनी के कलेक्शन के पैसे जमा कराने आए थे। उनके पास ही दो ग्राहक विवेकानंद श्रीवास्तव व एक अन्य विवेकानंद बैठे थे। छोटू के पास काले रंगे के बैग में सात लाख रुपये थे, जो बच गए। वे पर्चा भी भर चुके थे और अपनी लाइन का इंतजार कर रहे थे।

    'सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ क्लू मिला है। अपराधियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। पुलिस शीघ्र ही इस लूटकांड का खुलासा कर लेगी।'

    -किशोर कौशल, एसपी सिटी, रांची।
     

    यह भी पढ़ेंः हिरण का शिकार करने के आरोप में कोर्ट का पेशकार गिरफ्तार

    झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें